घनसाली:- नवनिर्वाचित विधायक शाह ने लिया सपरिवार बेलेश्वर महादेव का आशीर्वाद, की प्रदेश व क्षेत्र की खुशहाली की कामना।

उत्तराखंड टिहरी गढ़वाल देहरादून ब्रेकिंग न्यूज

घनसाली:- घनसाली विधानसभा से लगातार दूसरी बार प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करने वाले नवनिर्वाचित विधायक शक्तिलाल शाह आज बेलेश्वर गांव स्थित बेलेश्वर महादेव के मंदिर में सपरिवार पूजा अर्चना कर भगवान बेलेश्वर महादेव का आशीर्वाद लिया।


आपको बता दें कि हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव 2022 में घनसाली विधानसभा से प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करने वाले दोबारा विधायक बनने पर शक्तिलाल शाह आजकल अपनी विधानसभा के लगभग प्रत्येक क्षेत्र के भ्रमण पर है जिससे वे लोगों का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित कर रहे हैं एवं साथ ही क्षेत्रीय मंदिरों में भी जा कर आशीर्वाद ले रहे हैं।
इसी क्रम में आज सुबह शक्तिलाल शाह प्रसिद्ध पंचम केदार बेलेश्वर धाम के दर्शन को सपरिवार पहुंचे व पूजा-अर्चना कर परिक्रमा की।
विधायक शक्तिलाल शाह द्वारा बेलेश्वर महादेव से प्रदेश एवं क्षेत्र की खुशहाली हेतु प्रार्थना की गयी।
वहीं विधायक शक्तिलाल शाह ने कहा है कि भगवान भोलेनाथ हमारे कण-कण में विराजमान हैं।