घनसाली (टिहरी गढ़वाल): मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विजन ‘सरकार जनता के द्वार’ को धरातल पर उतारने के लिए जनपद टिहरी के अंतर्गत तहसील घनसाली में प्रशासन सक्रिय नजर आ रहा है। इसी कड़ी में विकासखण्ड भिलंगना की न्याय पंचायत कोठियाड़ा के अंतर्गत नागराजा मंदिर परिसर सिल्यारा में एक विशाल बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया।
उपजिलाधिकारी (SDM) घनसाली अलकेश नौडियाल की अध्यक्षता में आयोजित इस शिविर का मुख्य उद्देश्य दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों के निवासियों की समस्याओं को एक ही छत के नीचे सुलझाना और सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे उन तक पहुँचाना रहा।
शिविर की प्रमुख रिपोर्ट (एक नज़र में):
शिविर के नोडल अधिकारी और ग्रामीण निर्माण विभाग (घनसाली) के अधिशासी अभियंता (EE) आशीष ने कार्यक्रम की विस्तृत रिपोर्ट साझा करते हुए बताया कि शिविर में विभिन्न गांवों के 284 ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।
शिविर में कुल 42 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 07 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर ग्रामीणों को तत्काल राहत दी गई। शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को समयबद्ध निस्तारण हेतु प्रेषित किया गया।
प्रमाण पत्र व सरकारी सेवाएं:
विभिन्न प्रमाण पत्रों और अन्य राजस्व सेवाओं के लिए 22 आवेदन प्राप्त हुए।
शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच शिविर भी लगाया गया। स्वास्थ्य परीक्षण और अन्य विभागीय योजनाओं के माध्यम से कुल 136 लोग लाभान्वित हुए।
विभागीय स्टालों ने दी योजनाओं की जानकारी
शिविर में कृषि, उद्यान, समाज कल्याण, स्वास्थ्य, पशुपालन और राजस्व सहित विभिन्न विभागों ने अपने स्टाल लगाए थे। यहाँ अधिकारियों ने ग्रामीणों को सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे कि पेंशन योजना, आयुष्मान कार्ड और कृषि सब्सिडी की जानकारी दी।
इस अवसर पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने सरकार के इस प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि पहाड़ की भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए ऐसे शिविर ग्रामीणों के लिए वरदान साबित होते हैं, जिससे उन्हें छोटे-छोटे कार्यों के लिए बार-बार तहसील व विकासखंड कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ते। शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।
