घनसाली:- चमियाला-बूढ़ाकेदार मार्ग पर छतियारा के पास बाइक सवार पर झपटा गुलदार, युवक घायल।

उत्तराखंड घनसाली टिहरी गढ़वाल ब्रेकिंग न्यूज

घनसाली:- घनसाली के चमियाला-बूढ़ाकेदार मोटर मार्ग पर छतियारा के पास गत मंगलवार देर शाम को एक बाइक सवार पर गुलदार ने हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। घायल व्यक्ति को उपचार के लिए सीएचसी बेलेश्वर में भर्ती कराया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार घनसाली के ग्राम दल्ला आरगढ़ निवासी प्रमोद लाल पुत्र सुमन लाल विनयखाल से घर की ओर जा रहा था। इस दौरान छातियार के पास घात लगाए हुए गुलदार ने उस पर अचानक हमला कर दिया।

इसी बीच सड़क से गुजर रहे अन्य लोगों ने घायल प्रमोद को उठाकर सीएचसी बेलेश्वर अस्पताल भिजवाया। जहां पर घायल का उपचार किया गया।

हमले में बाइक सवार के हाथ पर गुलदार के नाखूनों के गहरे जख्म हो गए थे। सूचना पर बालगंगा रेंज के रेंज अधिकारी प्रदीप चौहान टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा घायल का उपचार कराया।

रेंजर प्रदीप चौहान ने बताया कि चलती बाइक पर गुलदार के झपटा मारने की सूचना मिली है। वन कर्मियों को चमियाला-बूढाकेदार मार्ग पर गश्त करने को कहा गया है। रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है।