रिपोर्ट:- दीपक श्रीयाल,घनसाली
◆ करोड़ों खर्च के बाद भी नहीं सुधरी सबसे बड़ी सड़क की दशा।
◆ पूर्व मंत्री से लेकर विधायक भी गुजरते है हर रोज इस गढ्डे नुमा मोटर मार्ग से।
घनसाली:-विकासखंड भिलंगना की सबसे लंबी और ज्यादा आबादी वाली घनसाली-हुलानाखाल, मतकुड़ी, कुराणगांव सड़क की दशा वर्षो बाद भी नहीं सुधरी है। इस मोटर मार्ग से करीब क्षेत्र के 20 से अधिक गांवो के लोगों का आवागमन हर रोज होता है लेकिन मोटर मार्ग पर दर्जनों जगहों पर बने डेंजर जोन और क्षतिग्रस्त सड़क पर हर समय दुर्घटनाओं को बुलावा दे रहे हैं। लेकिन जिम्मेदार लोग इस और कोई ध्यान देने को तैयार नहीं है यह क्षेत्र की सबसे पुरानी और लंबी सड़क है। क्षेत्र के विधायक भी इसी मोटर मार्ग से अपने निवास पर जाते है लेकिन पांच वर्ष बीत जाने के बावजूद भी मोटर मार्ग की कोई सुध लेने वाला नहीं है। क्षेत्र के गंगा बाजार, अंथवालगांव, नोली गाड़,भेरू गदेरा, कुरान गदेरा, लैनी तोक,आदि कई जगहों पर सड़क मलबे से पटी है तो किसी जगह पर मोटर मार्ग पर इतने खतरनाक बैंड है कि कभी भी कोई बड़ी दुघर्टना हो सकती है। मोटर मार्ग पर भारी भरकम गढ्डे और मलवा जमा होने के कारण जरा सी बारिश में दुपहिया वाहन चालकों को तो सड़क पर चलना दूभर हो जाता है। घनसाली से हूलानाखाल और मतकुड़ी तक 30 किमी लंबी सड़क पर सैकड़ों गढ्डे और खतरनाक जगह दुर्घटनाओं को न्योता दे रहे है। इस सड़क कि दशा को सुधारने के लिए वर्ष 2012-13 में एडीवी विभाग ने मोटर मार्ग के सुधारीकरण का जिम्मा उठाया था जिसमें एडीबी ने एक करोड़ से अधिक पैसा खर्च किया लेकिन वह काम भी भ्रटाचार की भेंट चढ़ गया और सड़क का निर्माण व मरम्मत का कार्य मानकों के अनुरुप नहीं हो सका और सड़क की दशा बदतर हो गई। बाद में लोक निर्माण विभाग ने मुलगढ़ से हुलानाखाल तक डामरीकरण और डेंजर जोन की जगहों पर पैराफिट लगाने का काम किया लेकिन वह भी पूरी सड़क पर नहीं कर सका जिससे पूरे मोटर मार्ग पर जगह-जगह गढ्डे, मलवा के कारण हर समय दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है।
क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता विक्रम घानाता, लक्ष्मण सिंह, सरोप सिंह आदि लोगो का कहना है कि यह दूरस्थ क्षेत्र का सबसे पुराना और लम्बा मोटर मार्ग है लेकिन इस की दशा बहुत ही दयनीय बनी हुई है।सड़क कई जगहों पर क्षतिग्रस्त हो रखी है। जिससे वाहन चालकों को भी सफर करने में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। विभाग ने अभी तक मोटर मार्ग पर खतरनाक जगहों का कोई चिन्हीकरण नहीं किया है।
उधर इस मामले में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता डी सी नौटियाल का कहना है कि डेंजर जोन वैसे लिंक मोटर मार्ग पर चिन्नित नहीं होते है लेकिन यदि कहीं सड़क पर ममवा व बोल्डर आने के कारण संकरी हो रखीं है और दुर्घटाना होने की आशंका है तो उसे चिन्हित कर शीघ्र ठीक करने प्रयास किया जाएगा।