घनसाली/चमियाला:- टिहरी जनपद के विकासखंड भिलंगना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां राजस्व पुलिस ने बालगंगा तहसील के अंतर्गत पिलवा तोक से एक अज्ञात व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद किया है। शव संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक के सिर पर चोट के निशान पड़े हुए है। शव लगभग दो दिन पुराना बताया जा रहा है। राजस्व पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बौराड़ी, टिहरी भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक आज सुबह केमरसौड़ के ग्राम प्रधान ने तहसीलदार लक्ष्मण सिंह नेगी को चमियाला-नागेश्वर सौड़ मोटरमार्ग पर पिलवा तोक के पास बालगंगा नदी किनारे एक शव पड़े होने की सूचना दी। राजस्व पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकल और काफी छानबीन की गई लेकिन शव की शिनाख्त नही हो पाई। वहीं तहसीलदार नेगी ने बताया कि क्षेत्र में अज्ञात का शव मिलने से मामला संदिग्ध लग रहा है। मामले की जानकारी जुटाई जा रही है।
मृतक की उम्र 50 वर्ष के लगभग बताई जा रही है व शव दो दिन पुराना लग रहा है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे, लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो पाई।
