घनसाली:- हाउस टैक्स लगाए जाने के विरोध में नगरवासियों का फूटा गुस्सा, तहसील परिसर में किया धरना प्रदर्शन।

उत्तराखंड घनसाली टिहरी गढ़वाल ब्रेकिंग न्यूज

घनसाली:- टिहरी जनपद के नगर पंचायत घनसाली में प्रशासन द्वारा हाऊस टैक्स लिए जाने के बाद नगर वासियों द्वारा विरोध करना शुरू हो गया है, बुधवार को विकासखण्ड मुख्यालय से तहसील मुख्यालय तक नगर पंचायत घनसाली के नगरवासियों ने रैली निकालकर तहसील परिसर में विरोध कर सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया व इस संबंध में एसडीएम / नगर पंचायत प्रशासक अपूर्वा सिंह को ज्ञापन देकर समस्या के समाधान की मांग की।

बुधवार को कांग्रेस अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष विनोद शाह व सामाजिक कार्यकर्ता विकास सेमवाल के नेतृत्व में नगरवासियों ने ब्लॉक कार्यालय से तहसील परिसर तक जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया।

नगरवासियों का कहना है कि हाउस टैक्स लगाने का निर्णय उचित नहीं है। 2016 में नगर पंचायत गठन के समय सरकार ने आश्वासन दिया था कि गठन के 10 वर्ष के बाद ही टैक्स लगाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी, लेकिन नगर पंचायत ने हाउस टैक्स लगाना शुरू कर दिया है। टैक्स जमा करने के लिए लोगों के घर नोटिस भेजे जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि नगर पंचायत घनसाली में तमाम मूलभूत सुविधाओं का टोटा बना हुआ है जबकि सफाई, पेयजल, पार्किंग, पार्क, खेल मैदान सहित कोई भी सुविधा नगर पंचायत मुहैया नहीं करा रही है। जब तक बुनियादी सुविधाओं का विस्तार नहीं किया गया, वह हाउस टैक्स नहीं देंगे।

वहीं एसडीएम घनसाली अपूर्वा सिंह ने कहा कि मामले में 18 दिसंबर को स्थानीय लोगों के साथ बैठक कर उनकी राय ली जाएगी।

प्रदर्शनकारियों में विकास सेमवाल, पूर्व सभासद रीमा देवी, शशांक जोशी, विजय सिंह राणा, रोशन लाल शाह, राजेंद्र नाथ, पवन सिंह, हुकम सिंह, अनीता देवी, लक्ष्मी देवी, संगीता देवी शामिल थे।