घनसाली ब्रेकिंग:- आपदाग्रस्त क्षेत्र में स्वास्थ्य चेकअप हेतु गए स्वास्थ्य कर्मी पैर फिसलने से गदेरे के तेज बहाव में बहा, नही लगा कोई सुराग।

उत्तराखंड घनसाली टिहरी गढ़वाल स्वास्थ्य

रिपोर्ट:- दीपक श्रीयाल/घनसाली

घनसाली:- शुक्रवार को भारी बारिश और बादल फटने से भिलंगना ब्लॉक के ग्राम गेंवाली में काफी नुकसान हुआ है। आपदा प्रभावित गांव गेवाली से वापस लौट रही स्वास्थ्य विभाग की टीम का एक सदस्य गांव के उफनते गदेरे को पार करते समय पैर फिसलने से पानी के तेज बहाव में बह गया है।

एसडीआरएफ के द्वारा काफी खोजबीन करने के बावजूद भी अभी तक उपनल कर्मचारी बृजमोहन का कोई पता नही चल पाया है।

जानकारी के अनुसार ग्राम सौला निवासी बृजमोहन पुत्र सेवा दास (55) जो कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खवाड़ा में उपनल के माध्यम से वार्ड बॉय के पद पर कार्यरत था। बीते शुक्रवार को गेवाली गांव में अतिवृष्टि के कारण गांव का गधेरा उफान पर आ गया था जिससे कई ग्रामीणों के घरों में मालवा भर गया हैं।

स्वास्थ्य विभाग के द्वारा छःसदस्य टीम को गांव में ग्रामीणों के स्वास्थ्य चेकअप करने के लिए टीम के साथ बृजमोहन भी गए थे दिन भर गांव में लोगो के स्वास्थ्य जांच करने के बाद वापस लौट रहे बृजमोहन का पैर लकड़ी के पैदल पुल से फिसल गया और गदेरे में पानी के तेज बहाव में बह गया।
जिसके बाद प्रशासन और एसडीआरएफ के द्वारा काफी खोजबीन की गई लेकिन कोई पता नही चल पाया हैं।

वहीं थाना अध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि रात अधिक होने के कारण सर्च ऑपरेशन नही हो सका है कल फिर से एसडीआरएफ को खोजबीन करने के लिए लगा दिया जाएगा।