

टिहरी गढ़वाल:- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा जनपद में नशे का कारोबार करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। इसी के अनुपालन में कल दिनांक 19 जुलाई 2022 को थाना घनसाली जनपद टिहरी गढ़वाल पुलिस द्वारा अवैध शराब के कारोबार की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए छापामारी की गई तो थाना घनसाली क्षेत्र में ढुङ्गमंदार तिराहा के पास से अभियुक्त दिनेश नाथ पुत्र बाल किशन नाथ निवासी ढुंग पट्टी ढुङ्गमंदार थाना घनसाली जनपद टिहरी गढ़वाल, उम्र 37वर्ष तथा जगदीश नाथ पुत्र कुसला नाथ निवासी ग्राम ढुंग पट्टी ढुङ्गमंदार थाना घनसाली जनपद टिहरी गढ़वाल को मारुति कार 800 वाहन संख्या UP07F7557 में कुल 7 पेटी (जिनमें 3 पेटी हाफ की कुल 72 हाफ तथा 4 पेटी पव्वो की कुल 192 पव्वों) सोलमेट प्रीमियम व्हिस्की अवैध अंग्रेजी शराब परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त गणों के विरुद्ध थाना घनसाली में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।