जल्द होगी गढ़वाली फिल्म “घपरोल” रिलीज, 24 जनवरी से होगी सिनेमा घरों में प्रदर्शित।

उत्तराखंड देहरादून

देहरादून:- गढ़वाली सिनेमा के इतिहास में एक नई उपलब्धि के रूप में, Plunex Productions की फिल्म “घपरोल” 24 जनवरी 2025 से सिनेमा घरों में प्रदर्शित होने जा रही है। यह फिल्म दर्शकों के लिए खास बन गई है, क्योंकि इसमें उच्च तकनीकी गुणवत्ता और उत्तराखंड की समृद्ध संस्कृति का अद्भुत समावेश किया गया है।फिल्म की मुख्य विशेषताएं: इस फिल्म में इन – हाउस प्रथम डॉल्बी साउंड सिस्टम का इस्तेमाल
उत्तराखंड की किसी फिल्म में पहली बार इन-हाउस डॉल्बी साउंड सिस्टम का उपयोग किया गया है, जो दर्शकों को बेहतरीन ऑडियो अनुभव प्रदान करेगा।

लोकप्रिय संगीत:
फिल्म का संगीत सोशल मीडिया पर दर्शकों द्वारा खूब सराहा जा रहा है। इसके संगीत को प्रतिभाशाली संगीत निर्देशक शुभ सहोता ने तैयार किया है, जो गढ़वाली संगीत में एक नई पहचान बनाएगा।इस फिल्म की शानदार कहानी और निर्देशन से उत्तराखंड सिनेमा को एक अलग पहचान दिलाएगा |
फिल्म की कहानी और निर्देशन सिद्धार्थ शर्मा ने किया है। यह फिल्म हंसी-मजाक, रोजगार के संघर्ष और गाँव की उथल-पुथल (घपरोल) को खूबसूरती से पर्दे पर उतारती है।

उत्तराखंड में फिल्मांकन:
फिल्म की पूरी शूटिंग उत्तरकाशी जिले के खूबसूरत गाँव रैथल में की गई है। 90% काम Plunex Productions द्वारा किया गया है, और फिल्म में काम करने वाले कलाकार और तकनीकी टीम के सदस्य भी उत्तराखंड से हैं।

प्रमुख कलाकार और टीम:
करिश्मा शाह: गढ़वाली सिंगर और फिल्म की मुख्य अभिनेत्री।मदन दुकलान, राकेश गौड़, कैलाश कंडवाल जैसे अनुभवी कलाकार।निर्माता: अजय ढौंडियाल और रघुवीर सिंह।कार्यकारी निर्माता: शुभ सहोता।घटनाओं की झलक:15 जनवरी 2025 को फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ, जिसमें सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. नितिन उपाध्याय ने फिल्म की सराहना करते हुए इसे उत्तराखंड के क्षेत्रीय सिनेमा में उच्च गुणवत्ता युक्त फिल्म बताया साथ ही कहा कि फिल्म के  ट्रेलर और गीतों से साफ जाहिर हो रहा  है कि इस फिल्म को बनाते समय हर एक पहलू पर बड़ी बारीकी से ध्यान दिया गया है |
Link – Official Trailor – घपरोल –