आस्था:- घनसाली के पट्टी ग्यारहगांव हिंदाव में कटकेश्वर महादेव का खम्ब का कौथिग (मेला) देखने उमड़ा भक्तों का जनसैलाब।

उत्तराखंड टिहरी गढ़वाल ब्रेकिंग न्यूज

टिहरी गढ़वाल:-  टिहरी जनपद में घनसाली विधानसभा के अंतर्गत पट्टी ग्यारहगांव हिंदाव में कटकेश्वर महादेव का ऐतिहासिक मेला (खम्ब का कौथिग) की वर्षों पुरानी परंपरा के अनुसार क्षेत्रीय लोगों द्वारा भव्य 16 जून को भव्य आयोजन किया गया। क्षेत्रीय लोगों ने कटकेश्वर महादेव के भव्य मंदिर की विधिवत पूजा अर्चना की। यह मेला कई सालों बाद देखने को मिला है

कटकेश्वर महादेव का मेला आज भी आपसी तालमेल और भाईचारे का जीता जागता उदाहरण है। जिसमें कटकेश्वर महादेव मंदिर में लगे झूले का एक खंभ अखोड़ी व दुसरा खंभ नौगांव ढुंग की तरफ से लाया जाता हैं।

आज भी पूरे क्षेत्र के लोग मिलजुलकर खम्ब कई मिलों दूर से लाकर मेले का आयोजन करते हैं। जिसमे हजारों की संख्या में लोग बढ़ चढ़कर भाग लेते है।

मंदिर के पुनर्निर्माण में भी क्षेत्रीय जनता ने बढ़ चढ़कर अपनी हिस्सेदारी देकर क्षेत्रीय एकता की मिशाल पेश की है।

मन्दिर के पुनर्निर्माण में किसी भी सहयोगी की हिस्सेदारी को कम नहीं आंका जा सकता है। सभी क्षेत्रवासी ने मंदिर के पुनर्निर्माण में अहम भागीदारी निभाई है। एवं सभी क्षेत्रवासियों का कटकेश्वर महादेव मंदिर के पुननिर्माण में अविस्मरणीय योगदान एक प्रेरणा का काम करेगा।

विशेष रूप से मन्दिर समिति के अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह मेहरा , रूप सिंह बाजियाला , ललिता प्रसाद नैथानी , करण सिंह रगड़वाल जी के कई सालों के भगीरथ प्रयास से आज़ कटकेश्वर महादेव के भव्य मंदिर का पुनर्निर्माण संभव हो सका।

रिपोर्ट:- जितेंद्र राणा, घनसाली