सावधान:- कल घनसाली विधानसभा के इन क्षेत्रों में रहेगी विद्युत आपूर्ति आंशिक व पूर्ण रूप से बाधित।

उत्तराखंड टिहरी गढ़वाल ब्रेकिंग न्यूज

घनसाली:- आपको बता दें कि कल दिनांक 3 जुलाई 2022 को चमियाला फीडर, घनसाली फीडर, घुत्तू फीडर, ढङ्गमंदार फीडर, बैंक फीडर, हिंदाव फीडर आदि में विद्युत आपूर्ति प्रातः 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक आंशिक अथवा पूर्ण रूप से बाधित रहेगी।
उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड कार्यालय अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड टिहरी गढ़वाल द्वारा सम्मानित उपभोक्ताओं को अवगत करवाया है कि 33/11 केवी उप संस्थान घनसाली में बिजली घर में अनुरक्षण कार्य किया जाना है। जिस कारण उक्त उप संस्थान से पोषित होने वाले फीडरों की विद्युत आपूर्ति दिनांक 3 जुलाई 2022 को प्रातः 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति आंशिक अथवा पूर्ण रूप से बाधित रहेगी जिसमें निम्न क्षेत्र प्रभावित रहेंगे:- बूढ़ाकेदार,घनसाली, चमियाला विनयखाल, खवाड़ा, पोनी बासर पट्टी, लाटा, मेड मारवाड़ी, कुंडी आरगढ़ पट्टी, नैलचामी पट्टी, हिंदाव ग्यारहगांव, कोटी फैगुल पट्टी, ढुङ्गमंदार पट्टी, भिलंग पट्टी से संबंधित सभी क्षेत्र।
अतः प्रभावित क्षेत्र के सभी सम्मानित उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि कृपया उक्त कार्य में विभाग का सहयोग प्रदान करें एवं उक्त समय हेतु विद्युत की वैकल्पिक व्यवस्था करने का कष्ट करें।
अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड नई टिहरी(टिहरी गढ़वाल)