सावधान:- छतियारा-खवाड़ा मोटर मार्ग पर चट्टान खिसकने से छतियारा-खवाड़ा मोटर मार्ग एवं बूढ़ाकेदार मार्ग बाधित।

उत्तराखंड टिहरी गढ़वाल देहरादून ब्रेकिंग न्यूज

चमियाला:- पिछले कुछ दिनों से उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से जन जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त है। ऐसे में मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखें तो अभी मौसम विभाग ने 30 जुलाई तक प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
आपको बता दें कि भिलंगना ब्लॉक में देर रात से भारी बारिश के चलते बालगंगा तहसील के अंतर्गत छतियारा- खवाड़ा-बूढाकेदार मोटर मार्ग पर सुबह भारी चट्टान खिसकने से मोटर मार्ग बंद हो गया है। जिससे ग्रामीणों को एवं राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है।

कर्णगांव के युवा प्रधान उदय नेगी ने बताया कि आज सुबह लगभग 7 बजे लैंडस्लाइड होने से छतियारा-खवाड़ा-बूढाकेदार मार्ग पर भारी बोल्डर गिरने से मोटरमार्ग बाधित हो गया है जिस वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

वहीं नगर पंचायत चमियाला के युवा पार्षद शिवेंद्र रतूड़ी द्वारा बताया गया है कि उनके द्वारा लोक निर्माण विभाग के उच्च अधिकारियों को दूरभाष के माध्यम से सूचित किया गया है आशा है कि बहुत जल्द ही बूढ़ाकेदार मोटर मार्ग को राहगीरों हेतु आवागमन के लिए खोल दिया जाएगा। जिससे लोगों को मोटरमार्ग बाधित होने से हो रही परेशानियों से राहत मिल सके।

देखिये वीडियो