टिहरी गढ़वाल:- एशिया के सबसे बड़े टिहरी बांध की झील पर बने डोबरा-चांठी पुल से एक युवक के छलांग लगाने से हड़कंप मच गया। युवक को रेस्क्यू कर झील से बाहर निकाला गया, जिसके बाद युवक की जान बच सकी। बताया जा रहा है कि युवक करीब 25 मिनट तक तैरता रहा।
जानकारी के मुताबिक डोबरा चांठी पुल से एक युवक ने छलांग लगा दी, जिसके बाद युवक टिहरी झील में कई देर तैरता रहा। डोबरा चांठी पुल पर कार्यरत कर्मचारियों की सक्रियता से युवक की जान बच गई। वहीं युवक को तैरता देख डोबरा चांठी पुल पर कार्यरत कर्मचारी सक्रिय हो गए। युवक को रेस्क्यू कर झील से बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि युवक का नाम अजय राज है जो कि प्रतापनगर विधानसभा क्षेत्र के भरपूर गांव का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि युवक करीब 25 मिनट तक तैरता रहा।
इस दौरान डोबरा चांठी पुल में कार्यरत अनिल रावत और सौरव बिष्ट ने तत्परता दिखाते हुए घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को रेस्क्यू किया।
आपको बता दें कि डोबरा चांठी पुल की लंबाई 725 मीटर है। इसमें सस्पेंशन ब्रिज 440 मीटर लंबा है। इसमें 260 मीटर आरसीसी डोबरा साइड और 25 मीटर स्टील गार्डर चांठी साइड से है, पुल की चौड़ाई 7 मीटर है। जिसमें मोटर मार्ग की चौड़ाई साढ़े 5 मीटर है, जबकि फुटपाथ की चौड़ाई 0.75 मीटर है।