ब्रेकिंग:- खेल मैदान के अभाव में भी भिलंगना के बच्चों ने दिखाया दम, जिला स्तरीय शीतकालीन खेल प्रतियोगिता में पाया प्रथम स्थान।

उत्तराखंड खेल टिहरी गढ़वाल ब्रेकिंग न्यूज

टिहरी गढ़वाल:- जिला स्तरीय शीतकालीन खेल प्रतियोगिता के ओवर ऑल परिणामों में भिलंगना ब्लॉक की टीमों ने बेहतर प्रदर्शन कर प्रथम स्थान पाकर 135 पदक हासिल किये वहीं कीर्तिनगर ने द्वितीय तथा जाखणीधार ब्लॉक ने तीसरा स्थान हासिल किया। विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी और शील्ड देकर सम्मानित किया गया।

आपको बता दें कि टिहरी के बौराड़ी स्टेडियम में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में अंडर-14, अंडर-17 और अंडर 19 के छात्र -छात्राओं के बीच तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता रविवार को संपन्न हुई। प्रतियोगिता में गोला फेंक, चक्का फेंक, ट्रिपल जंप, ऊंची कूद, लंबी कूद आदि खेलों का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में भिलंगना ब्लॉक की टीमों ने 135 पदक के साथ पहला स्थान, कीर्तिनगर की टीमों 116 पदकों के साथ दूसरे स्थान तथा जाखणीधार ब्लॉक की टीमों ने 89 पदक जीत कर तीसरा स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता के समापन पर नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष उमेश चरण गुसाईं तथा एसआरटी परिसर बादशाहीथौल के खेल विभागध्यक्ष डॉ. राकेश भूषण गोदियाल ने विजेता और उप विजेता टीम को ट्रॉफी, शील्ड और मेडल देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं में हार जीत लगी रहती है, लेकिन जो टीम सबसे बेहतर प्रदर्शन करती है, वही जीत की भागीदार बनती है।

वहीं आपको बता दें कि भिलंगना ब्लाक के प्रतिभागियों ने अपने मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया है। जानकारी के मुताबिक भिलंगना ब्लॉक के युवाओं के लिए वर्तमान में खेल अभ्यास हेतु कोई उचित खेल मैदान नहीं है जिससे युवा आए दिन सड़कों पर अभ्यास करते हुए नजर आते हैं और आज अपनी मेहनत और लगन से इस मुकाम पर पहुंच पाए है।
वहीं बच्चों के उम्दा प्रदर्शन हेतु घनसाली विधायक शक्तिलाल शाह, खंड शिक्षा अधिकारी सुमेर सिंह कैंतुरा,अध्यक्ष नगर पंचायत घनसाली शंकरपाल सजवाण, ब्लॉक खेल समन्वयक भिलंगना उपेंद्र मैठाणी, कनिष्ठ प्रमुख चंद्रमोहन नौटियाल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य केदार बर्तवाल, राजकीय शिक्षक संघ अध्यक्ष लोकेंद्र रावत, मंत्री दाताराम पूर्वाल, उपाध्यक्ष संजय गुसाईं सहित कई खेल प्रेमियों ने सभी विजेता प्रतिभागियों को एवं समस्त व्यायाम शिक्षक व संबंधित विद्यालय के प्रधानाचार्य को बच्चों के उम्दा प्रदर्शन हेतु हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
वहीं इस मौके पर ब्लॉक समंवयक यशपाल रावत, कमलनयन रतूड़ी, चक्रधर श्रदी, दिनेश रावत, नरपाल नकोटी, दर्शन गुसाई, दिनेश नौटियाल, भरतराम बडोनी, विजेंद्र रावत, मनोज नेगी, राकेश चंद्र बहुगुणा, ममता कुमाई, रश्मि जुगरान, प्रीति, जसपाल मियां, राकेश लेखवार, दिनेश कोहली, अनिल शाह, प्रदीप भारती, उषा किरण ज्योति , कादम्बरी, कमलेश्वर नौटियाल, सुरेंद्र बिष्ट, सुचिता कठैत, दिव्या राणा, अनिता, गोपेश्वर अंथवाल,अनिल बिष्ट आदि मौजूद थे।