ब्रेकिंग:- हरियाणा से चोरी हुई गाड़ी को टिहरी पुलिस द्वारा किया गया बरामद।

उत्तराखंड टिहरी गढ़वाल ब्रेकिंग न्यूज

टिहरी गढ़वाल:- तृप्ति भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढवाल के निर्देशन पर थाना मुनिकीरेती पुलिस द्वारा जनपद पानीपत, राज्य हरियाणा से चोरी हुई INNOVA CRYSTA 2.4V कार को मुनिकीरेती क्षेत्र से बरामद किया गया है।
आपको बता दें कि दिनांक 29.08.2021 को थाना मॉडल टाउन पानीपत, हरियाणा से उ0नि0 बलजीत सिंह थाना मुनिकीरेती पर आये तथा बताया कि थाना मॉडल टाउन से दिनांक 13.08.2021 को एक चौपहिया वाहन INNOVA CRYSTA 2.4V संख्या HR-06R-0056 चोरी हो गयी है तथा बताया कि उक्त वाहन के सम्बन्ध में थाना मॉडल टाउन, पानीपत में अभियोग पंजीकृत है एवं उक्त वाहन की ऋषिकेश/मुनिकीरेती क्षेत्रांतर्गत होने की सम्भावना व्यक्त की गयी।
अन्य राज्य हरियाणा से आये पुलिस कर्मियो को तत्काल सहायता प्रदान किए जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल तृप्ति भट्ट द्वारा विशेष निर्देश देते हुए सर्च टीम बनाये जाने के आदेश दिये गये तथा हरियाणा राज्य से आये कार्मिको की हर सम्भव मदद किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
उक्त के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी नरेन्द्रनगर के नेतृत्व में थाना मुनिकीरेती पर गठित पुलिस टीम द्वारा सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये INNOVA CRYSTA 2.4V संख्या HR-06R-0056 की तलाश शुरू की गयी।
थाना मुनिकीरेती पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत गहन खोजबीन करते हुए दिनांक 29.08.2021 की रात्रि को INNOVA CRYSTA 2.4V संख्या HR-06R-0056 (कीमत धनराशि 19,80,000/-) को थाना मुनिकीरेती क्षेत्रांतर्गत स्थित खारास्रोत से बरामद किया गया। बरामद वाहन की मौके पर ही शिनाख्त हेतु वाहन स्वामी राजेश गुप्ता को बुलाया गया, जिस पर वाहन स्वामी राजेश गुप्ता द्वारा अपने वाहन की शिनाख्त की गयी।
टिहरी पुलिस की त्वरित कार्यवाही एवं सहयोग से वाहन स्वामी राजेश गुप्ता को उसका वाहन सकुशल प्राप्त हो पाया, जिसकी पानीपत पुलिस एवं वाहन स्वामी राजेश गुप्ता द्वारा सराहना करते हुये हृदय से आभार प्रकट कर उत्तराखण्ड पुलिस के मूल मंत्र मित्रता, सेवा, सुरक्षा के भाव की प्रशंसा की गयी।

बरामद वाहन

1. INNOVA CRYSTA 2.4V संख्या HR-06R-0056 (कीमत लगभग-19,80,000/-रू0)

विवरण पुलिस टीम

1. उ0नि0 अमित कुमार, थाना मुनिकीरेती ।

2. कानि0 अनिल सालार, थाना मुनिकीरेती ।

3. उ0नि0 बलजीत सिंह, थाना मॉडल टाउन, जनपद पानीपत, राज्य हरियाणा।