टिहरी गढ़वाल:- रिजर्व पुलिस लाईन चम्बा में दिनांक 30 अगस्त 2021 को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव बड़ी धूम-धाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर रिजर्व पुलिस लाईन चम्बा में तृप्ति भट्ट,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद टिहरी गढ़वाल के नेतृत्व में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमें इवा आशीष श्रीवास्तव, जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल एवं अमित कुमार सिरोई, जिला एवं सत्र न्यायाधीश, टिहरी गढ़वाल मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल रहे।
दीप प्रज्वलन के साथ गणेश वन्दना एवं स्वागत गीत के साथ एसएसपी द्वारा उपस्थित अतिथिगणों को स्मृति चिह्न भेंट करने से कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ।
जिसके पश्चात मां नन्दा देवी की मनमोहक झांकी, पुलिस परिवार की महिलाओं, बच्चो एवं उपस्थित कलाकारों द्वारा गीत, नृत्य, नाटिका आदि के साथ विभिन्न पारम्परिक लौकिक वेशभूषा का प्रर्दशन कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।
गजेन्द्र राणा एवं पदम गुसांई के गीतों नें बांधा समां
प्रसिद्ध लोक गायक गजेन्द्र राणा एवं पदम गुसांई द्वारा प्रस्तुत गीतों ने कार्यक्रम में समां बांध दिया जिस पर कार्यक्रम में उपस्थित लोग खूब झूमे एवं भरपूर लुत्फ उठाया।
इसके पश्चात तृप्ति भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया टिहरी गढ़वाल द्वारा उपस्थित मुख्य अतिथि एवं अन्य पुलिस परिवार के साथ रिजर्व पुलिस लाईन चम्बा में स्थित मंदिर में पूजा-अर्चना की गयी एवं कृष्ण लला को झूला झुलाया गया एवं प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम की समाप्ति की गयी।
इस अवसर पर मुख्य रूप से ईवा आशीष श्रीवास्तव, जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल, अमित कुमार सिरोई, जिला एवं सत्र न्यायाधीश टिहरी गढ़वाल, पी0पी0 भट्ट, कुलपति श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय चम्बा, सुमना रमोला, नगर पालिका अध्यक्ष चम्बा आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।