ब्रेकिंग:- सीमांत गांव में मनाया गया माता मंगला का जन्मोत्सव सप्ताह समारोह।

उत्तराखंड टिहरी गढ़वाल ब्रेकिंग न्यूज

संवाददाता:- पंकज भट्ट,घनसाली

घनसाली:- देश विदेश में गरीबों और असहाय लोगों के लिए निरंतर वर्षों से सेवारत हंस फाउंडेशन के संस्थापक भोले महाराज और माता मंगला के कार्यों की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं ।
टिहरी जनपद के सीमांत कोट-बिसन गांव में ग्रामीणों और
राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोट बूढ़ाकेदार के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ माता मंगला का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया और माता मंगला के दीर्घायु की कामना की।
विगत वर्षों से घनसाली के सीमांत गांव में हंस फाउंडेशन द्वारा गरीबों को स्वास्थ्य सुविधाओं से लेकर सोलर लाइट और कंबल, कोरोना काल में राशन, मास्क सेनिटाइजर आदि बांटे है ।
जबकि गरीब लड़कियों की शादी में राशन और आर्थिक सहायता भी की।
हंस फाउंडेशन के टिहरी संयोजक केदार बर्त्वाल ने छात्रों के बीच केक काटकर मिठाईयों के पैकेट भी आवंटित किए और बुजुर्गों,विकलांगों को छाते और छड़ी भी वितरित किए।
टिहरी जनपद से हंस फाउंडेशन की सहयोग सामान लोगों तक पहुंचाने वाले केदार बर्त्वाल ने कहा कि हंस फाउंडेशन का प्रयास रहता कि हम गरीबों और असहाय लोगों तक अधिक से अधिक सहायता पहुंचा सके और लोगों को उचित समय पर सहायता मिले ।
वहीं केदार बर्त्वाल ने बताया कि हंस फाउंडेशन ने विकास खंड भिलंगना के सीमांत गांव में सबसे अधिक छात्र संख्या वाले विद्यालय में माता मंगला का जन्मोत्सव सप्ताह मनाने का निर्णय लिया था जो ग्रामीणों के सहयोग से छात्र छात्राओं के बीच केक काटकर, मिठाईयां बांटकर और बुजुर्गों को छाते और छड़ी बांटकर मनाने का अवसर मिला।

कार्यक्रम में बीजेपी मंडल महामंत्री कुशाल रावत, प्रधान कोट मीना देवी लेखवार, प्रधान विसन सविता देवी भट्ट,राजेंद्र लेखवार, अनिल भट्ट, दीपक डिमरी, पंकज भट्ट, कोट-विसन के ग्रामीण और विद्यालय के शिक्षक और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।