ब्रेकिंग:- “मेरी माटी मेरा देश” अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय देवप्रयाग में अमृत कलश का आयोजन।

उत्तराखंड टिहरी गढ़वाल ब्रेकिंग न्यूज

टिहरी गढ़वाल:- ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग, टिहरी गढ़वाल में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा ”मेरी माटी मेरा देश” अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम अधिकारी डॉ० दिनेश कुमार के निर्देशन में अमृत कलश यात्रा का आयोजन किया गया।

इस अमृत कलश यात्रा का उद्घाटन महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफ़ेसर प्रीति कुमारी द्वारा अमृत कलश में चांवल एवं मिट्टी डालकर किया गया।

इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों ने एवं सभी छात्र छात्राओं ने भाग लिया एवं अपने घर से लाई गई मिट्टी को कलश में एकत्रित किया।
इसके अतिरिक्त सभी के द्वारा पंच प्रण प्रतिज्ञा भी ली गई। इस अवसर पर अभियान में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी, स्वयंसेवी, छात्र-छात्राएं ,महासंघ कोषाध्यक्ष श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय नवीन कुमार, छात्रसंघ अध्यक्ष अरविंद रावत उपस्थित रहे।