ब्रेकिंग:-नवनियुक्त थानाध्यक्ष घनसाली ने व्यापार मंडल घनसाली से की विभिन्न समस्याओं पर सहयोग की अपील।

उत्तराखंड टिहरी गढ़वाल ब्रेकिंग न्यूज

रिपोर्ट:- दीपक श्रीयाल/घनसाली

घनसाली:- पुलिस थाना घनसाली का पदभार संभालते ही नव नियुक्त थानाध्यक्ष सुखपाल सिंह मान ने रविवार को घनसाली व्यापार मंडल के लोगों के साथ मिलकर कर बाजार में त्यौहार और यात्रा सीजन पर वाहनों से लगने वाले जाम से निपटने के लिए व्यापारियों से सहयोग की भावना से काम करने को कहा है। थानाध्यक्ष ने कहा कि घनसाली क्षेत्र में सबसे बड़ी समस्या चमियाला में लगने वाले जाम की और युवाओं में बढ़ती कई प्रकार के नशे की लत सबसे खतरनाक होती जा रही है। जो कि शांत पहाड़ों का माहौल बिगाड़ रहा है। जिस पर नियंत्रण लगाना जरूरी है। इस से पूर्व शनिवार को नव नियुक्त थानाअध्यक्ष सुखपाल सिंह मान ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि घनसाली थाना काफी दुर दराज क्षेत्र में है क्षेत्रफल के हिसाब से भी काफी बड़ा है। उन्होंने कहा कि घनसाली और चमियाला मार्केट में सबसे बड़ी समस्या जाम की है। यात्रा भी शुरू हो चुकी है ऐसे में जाम से निपटने के लिए रूट प्लान बनाना जरूरी है। साथ ही बाजार के व्यापारियों से वार्ता कर जाम से निपटने के लिए सहयोग मांगा जाएगा। साथ ही पुलिस थाना अध्यक्ष ने बताया कि शहरों के बाद अब पहाड़ में भी स्मेकिंग की लत युवाओं में बढ़ने कि सूचना मिल रही है जो भविष्य और समाज के लिए बहुत चिंताजनक है। उन्होंने आपसी सहयोग से ही इस पर नियंत्रण लगाने को कहा है। इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष डॉ नरेन्द्र डंगवाल, राजेश कुमाई प्रेम कंसवाल,ओमप्रकाश भुजवान आदि लोग मौजूद थे