ब्रेकिंग:- जिलाधिकारी टिहरी की अध्यक्षता में आहूत की गई राजस्व एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों की मासिक बैठक।

उत्तराखंड टिहरी गढ़वाल ब्रेकिंग न्यूज

टिहरी गढ़वाल:- जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में बुधवार को राजस्व एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों की मासिक बैठक आहूत की गई।

जिला सभागार नई टिहरी में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने क्रमशः राजस्व वाद, फौजदारी वाद, राजस्व वसूली, मजिस्ट्रीयल जांच, मुख्य देयक, विविध देयक, ऑडिट आपत्ति, नकल खतौनी से प्राप्त आय, विशेष भूमि अध्यापित प्रकरण, अनावासीय/आवासीय भवन निर्माण, पुनर्वास/विस्थापन, पटवारी चौकियां, सीएम हेल्पलाइन, सेवा का अधिकार, पूर्ति विभाग, आबकारी विभाग, परिवहन विभाग, आपदा प्रबन्धन, दैवीय आपदा आदि पर चर्चा करते हुए प्रगति की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए।

जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम एवं तहसीदारों को तहसीलों का निरीक्षण करने तथा विभिन्न वादों में दायर याचिकाओं को समयान्तर्गत निस्तारित करने को कहा गया। एसडीएम को राजस्व, सड़क सुरक्षा, स्वास्थ्य केन्द्रों एवं राशन दुकानों का निरीक्षण करने तथा कचरा प्रबन्धन, अवैध खनन, आपदा प्रबन्धन, पार्किंग को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक करने को कहा गया। जिलाधिकारी ने कहा कि नगर निकायों में किये जा रहे कार्यों को गुणवत्ता के साथ करवाते हुए कार्याें की प्रतिदिन मॉनिटरिंग की जाये। जिलाधिकारी ने पार्किंग एवं आपदा प्रबन्धन की जानकारी लेते हुए कहा कि रोड़ पर कोई वाहन खड़ा न हो, वाहनों को पार्किंग स्थल में ही पार्क करवाया जाय।

आपदा प्रबन्धन के तहत जिलाधिकारी ने कहा कि विस्थापन को लेकर जिन गांवों के भूमि चिन्ह्ति कर ली गई है, उनका वैज्ञानिक सर्वे करवाने तथा रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा गया। राजस्व पुलिस क्षेत्र से संबंधित लम्बित विवेचना की समीक्षा करते हुए सभी एसडीएम को मॉनिटरिंग करने तथा गंभीर मामलों को तत्काल रेगुलर पुलिस को हस्तान्तरित करने के निर्देश दिये गए। इसके साथ ही जिन चौकियों में बिजली, पानी की समस्या है, उनमें जल जीवन मिशन के अन्तर्गत पेयजल कनेक्शन हेतु संबंधित विभाग को पत्र प्रेषित करने तथा विद्युत कनेक्शन अपने स्तर से लगाने को कहा गया। जिलाधिकारी ने कच्ची शराब, ओवर रेटिंग, स्पीड, लोडिंग, नशे में वाहन संचालन आदि अभियोग में आबकारी अधिकारी, एसडीएम और पुलिस को संयुक्त निरीक्षण करने को कहा।

बैठक में एडीएम के.के. मिश्रा, एएसपी जे.आर. जोशी, एसडीएम देवप्रयाग सोनिया पन्त, नरेन्द्रनगर देवेन्द्र नेगी, घनसाली अपूर्वा सिंह, टिहरी संदीप कुमार, धनोल्टी मंजू राजपूत, डीएसओ मनोज डोभाल, एआरटीओ सत्येन्द्र राज, जिला आबकारी अधिकारी लक्ष्मण सिंह सहित समस्त तहसीलदार, कानूनगो, कार्यालय पटल सहायक उपस्थित रहे।