ब्रेकिंग:- भिलंगना व बालगंगा रेंज में गुलदार की दहशत, वन विभाग ने की लोगों से सतर्क रहने की अपील।

उत्तराखंड घनसाली टिहरी गढ़वाल ब्रेकिंग न्यूज

टिहरी गढ़वाल:- जनपद के बालगंगा और भिलंगना रेंज में पिछले कुछ दिनों से गुलदार का दहशत बना हुआ है। भिलंगना रेंज के घनसाली स्थित मुख्य बाजार के पास में ही गुरुवार देर शाम को गुलदार देखा गया जबकि दो गायों को भी अपना निवाला बनया है, वहीं बालगंगा रेंज के बासर पट्टी के मान्दरा, केपार्स, कर्णगांव में भी पिछले कई दिनों से गुलदार का भय बना हुआ है जिसे लेकर रेंज अधिकारी प्रदीप चौहान द्वारा गश्त टीम को मौके पर भेजा गया और लोगों को सतर्क रहने की अपील की गयी।

वहीं नगर पंचायत घनसाली में बस अड्डे के पास गुलदार दिखने से लोगों में भय का माहौल बना है। भिलंगना रेंज अधिकारी आशीष नौटियाल ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से वनाग्नि की बढ़ती घटनाओं के कारण जंगली जानवर आबादी की और बढ़ रहे हैं जिस कारण यहां पर गुलदार की सक्रियता देखने को मिल रही है।
वहीं वन विभाग की टीम लगातार गश्त लगाकर वाच कर रही है वहीं उन्होंने आम लोगों से सतर्क और जागरूक रहने की अपील की है।

इस दौरान वन रेंज अधिकारी आशीष नौटियाल, डिप्टी रेंजर हरी प्रसाद नौटियाल, विकास पंवार, राजेंद्र पंवार आदि लोग मौजूद रहे।