घनसाली:– भिलंगना ब्लॉक के अंतर्गत विकासखण्ड स्तरीय खेल महाकुम्भ प्रतियोगिता का शुभारम्भ रा0इ0का0 घुमेटीधार में रंगारंग कार्यक्रमों के साथ क्षेत्रीय विधायक शक्तिलाल शाह एवं ब्लॉक प्रमुख वसुमति घनाता व खण्ड शिक्षा अधिकारी सुमेर सिंह कैन्तुरा के द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।
इस अवसर पर विधायक शक्तिलाल शाह के द्वारा बच्चों को खेल के लिये प्रेरित किया गया तथा बच्चों को सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर अपना कैरियर बनाने हेतु प्रेरित किया गया तथा विधायक शाह द्वारा जनपद स्तरीय शीतकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता में भिलंगना ब्लॉक को प्रथम स्थान आने पर ब्लॉक के सभी प्रतिभागियों, व्यायाम शिक्षकों, प्रधानाचार्यो, खण्ड शिक्षाधिकारी को शुभकामनायें दी तथा क्रीड़ा उपकरण हेतु एक लाख रुपये की धनराशि देने की घोषणा की तथा शीघ्र ही मिनी स्टेडियम को पूर्ण करने का वादा किया । वहीं ब्लॉक प्रमुख वसुमति घनाता द्वारा बच्चों को खेल भावना का सम्मान कर खेलने को कहा गया तथा खेलों में अपना व अपने क्षेत्र का नाम रोशन करने की बात कही। इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी सुमेर सिंह कैन्तुरा ने कहा कि अब समय बदल रहा है एवं खेल के क्षेत्र में कैरियर बनाने की अपार सम्भावनायें मौजूद है। जिनको प्रतिदिन अभ्यास कर प्राप्त किया जा सकता है तथा भिलंगना ब्लाक को शीतकालीन और मुख्यमंत्री उदयमान खिलाड़ी उन्नयम में स्थान दिलाने पर समस्त व्यायाम शिक्षकों एवं प्रधानाध्यापकों को बधाई दी। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी संजय लिंगवाल ने आगन्तुक अतिथियों का स्वागत कर प्रतिभागी खिलाडियों को खेल विधाओं की जानकारी दी तथा खिलाडियों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनायें दी।
इस अवसर पर जिला भाजपा उपाध्यक्ष आनन्द विष्ट, निदेशक, जिला सहकारी बैंक जयवीर मियां ने भी अपने उद्बोधन में प्रतिभागियों को शुभकामनायें दी। ब्लाक खेल समन्वयक उपेन्द्र मैठाणी के द्वारा खिलाड़ियों को वर्तमान एथिलीट मानसी नेगी, अंकित से प्रेरणा लेने की बात कही गयी। इस अवसर पर चंद्रमोहन नोटियाल, वी०सी० रमोला (प्रधानाचार्य रा0इ0का0 केमरा केमर, प्रदीप सिंह (प्रधानाचार्य रा0इ0का0 पौखाल), पी०एल० शाह (प्रधानाचार्य, रा0इ0का0 घुमेटीधार) विजयराज मियां, लोकेंद्र रावत (रा०शि०संघ, ब्लॉक अध्यक्ष), दाताराम पूर्वाल (रा०शि०संघ ब्लॉक मंत्री), जसपाल मिया, गोपेश्वर अंथवाल, राकेश लेखवार, दिनेश कोहली, संगीता बसलियाल, कुंवर सिंह राणा, अनिल शाह, रामचन्द्र शाह, कमलेश्वर नौटियाल, जयवीर रौथाण, प्रवीन चौधरी, प्रदीप भारती, राजकुमार वर्मा, अनिल सिंह विष्ट, सुरेन्द्र विष्ट, सुचिता कठैत, दिव्या राणा, उषाकिरण, कादम्बरी विष्ट, आजाद रमोला उपस्थित रहे।
वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा एवं पी०आर०डी० जवानों द्वारा भी अपना बहुमूल्य सहयोग दिया गया।
मनोज रमोला, शिवप्रसाद गैरोला द्वारा मंच संचालन का कार्य सम्पन्न किया गया।
इस अवसर पर हुई कुछ प्रतियागिताओं मे सें 10-14 कबड्डी, बालक वर्ग में प्रथम स्थान भट्टगांव, द्वितीय स्थान ख़िरवेल, तृतीय स्थान कोठियाड़ा द्वारा प्राप्त किया गया तथा 11-14, 60 मी. दौड़ में प्रथम स्थान अंकित (भटगांव), द्वितीय स्थान आयुष (कोठियाड़ा), तृतीय स्थान हिमेश (कठूड़) द्वारा प्राप्त किया गया।
10-14, 600मी0 दौड़ में प्रथम स्थान दिव्या (खसेती), द्वितीय स्थान अवन्तिका (देवट), तृतीय स्थान कोमल (कठूड) द्वारा प्राप्त किया गया तथा 10-17, 100 मी. दौड़ में प्रथम स्थान प्रियांशु (विनयखाल), द्वितीय स्थान बिजेन्द्र (घोपड़धार) तृतीय स्थान विकास (केमरा केमर) द्वारा प्राप्त किया गया।