ब्रेकिंग:-डीआईजी गढ़वाल परिक्षेत्र द्वारा किया गया साईबर सैल व यातायात कार्यालय का उद्घाटन।

उत्तराखंड टिहरी गढ़वाल ब्रेकिंग न्यूज

टिहरी गढ़वाल:- नीरू गर्ग पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र ने कल दिनांक 03.08.2021 को साईबर सैल तथा यातायात कार्यालय जनपद टिहरी गढ़वाल के उद्घाटन हेतु मुनिकीरेती, टिहरी गढ़वाल पहुंची, जहां पर उनका स्वागत तृप्ति भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल द्वारा पुष्पगुच्छ प्रदान कर किया गया।

डीआईजी द्वारा सलामी ग्रहण करने के पश्चात चौकी ढ़ालवाला के निकट नवर्निमित साईबर सैल भवन का उद्घाटन किया गया, (साईबर सैल का संचालन वर्तमान तक एसओजी कार्यालय ढ़ालवाला में किया जा रहा था)

इसके पश्चात डीआईजी गढ़वाल द्वारा चौकी तपोवन, थाना मुनिकीरेती के पास बैरक सुविधा से युक्त यातायात कार्यालय का उद्धाटन एवं निरीक्षण किया गया ।

उद्घाटन समारोह के पश्चात डीआईजी गढ़वाल द्वारा जनपद टिहरी पुलिस द्वारा आयोजित जन संवाद में भाग लिया गया, जिसमें रोशन रतूड़ी नगर पालिका अध्यक्ष मुनिकीरेती, राजेन्द्र भण्डारी महन्त माता कुंजापुरी मंदिर, मनोज द्ववेदी पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष,लेखराज भण्डारी तपोवन व्यपार मण्ड़ल अध्यक्ष, समाज सेवी कवीता कंडवाल एवं बीना जोशी तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे, जिनके द्वारा पांर्किग, युवाओं में बढ़ती ड्रग्स की प्रवृति एवं आस्था पथ पर पुलिस चौकी खोलने के सम्बन्ध में अपनी समस्याऐं/सुझाव प्रस्तुत किये गये।
इसके पश्चात डीआईजी गढ़वाल द्वारा एक सैनिक सम्मेलन आहूत किया गया जिसमें उपस्थित सभी पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगणों से उनकी समस्याओं आदि के विषय में पूछते हुए थाना मुनिकीरेती क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों से सद्व्यवहार बनाये रखने एवं स्थानीय कारोबारियों से उपयुक्त सामंजस्य स्थापित करने एवं अवैध ड्रग्स व साईबर क्राईम सम्बन्धित प्रकरणों पर तुरन्त कार्यवाही कर निराकरण हेतु निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर तृप्ति भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल, राजन सिंह अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल, रविन्द्र कुमार चमोली पुलिस उपाधीक्षक नरेन्द्रनगर, प्रभारी निरीक्षक थाना मुनिकीरेती कमल मोहन भण्डारी आदि मौजूद रहें।