ब्रेकिंग:- थाना क्षेत्र घनसाली के अंतर्गत इस ग्राम पंचायत में अज्ञात चोरों ने दस से अधिक घरों के ताले तोड़कर किया हाथ साफ।

उत्तराखंड घनसाली टिहरी गढ़वाल ब्रेकिंग न्यूज

रिपोर्ट:- दीपक श्रीयाल, घनसाली

घनसाली:- थाना क्षेत्र घनसाली के अंतर्गत ग्राम पंचायत जखन्याली के ताल, बिरोड़ी,श्रीयाल गांव तोक में बीती रात्रि को अज्ञात चोरों ने दस से अधिक बंद पड़े घरों के ताले तोड़कर नगदी व जेवरातों पर हाथ साफ कर दिया।

ग्रामीणों ने पुलिस से अज्ञात चोरों के खिलाफ अभियान चला कर जल्द से जल्द कार्यवाही करने की मांग की हैं।

आपको बता दें कि थाना क्षेत्र घनसाली के अंतर्गत बीते रात्रि को अज्ञात चोरों ने ग्राम पंचायत जखन्याली के ताल, बिरोडी,श्रीयाल गांव तोक में बंद पड़े दस घरों के ताले तोड़कर घर मे रखे माल पर हाथ साफ कर दिया।
ग्रामीण तेजराम श्रीयाल, महावीर प्रसाद आदि ग्रामीणों ने बताया की ताल तोक में भास्करानंद, उपेंद्र गैरोला व बिरोड़ी तोक में श्रीदेव सुमन, प्रशांत, सुरेश राम, गीतराम, सीताराम श्रीयाल, योगेश, दिनेश चंद्र सहित दस से अधिक लोगों के बंद पड़े घरों के ताले तोड़ कर घर में रखी आलमारी, सूटकेश, दीवान बैड आदि को तोड़कर भारी नुकसान पहुंचाया हैं साथ ही घर में रखे देवी देवताओं के चांदी के छतर व अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया। ग्रामीणों ने पुलिस से अज्ञात चोरों के खिलाफ अभियान चला कर चोरों को पकड़ कर सख्त कार्यवाही करने की मांग की हैं।
वहीं उधर इस मामले में पुलिस थाना अध्यक्ष राजेश बिष्ट ने बताया की ग्राम प्रधान ऋषिता श्रीयाल की तरफ से सूचना दी गई थी की गांव में बीती रात्रि को अज्ञात चोरों के द्वारा दस से अधिक घरों के ताले तोड़े गए है। सूचना पाकर चीता पुलिस को गांव में भेजा गया है जल्द ही पता लगाने का प्रयास किया जाएगा।