ब्रेकिंग:- जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन नैनीताल ने 20वीं उत्तराखंड राज्य जूनियर चैम्पियनशिप में हो रही धांधली के संबंध में अध्यक्ष को भेजा ज्ञापन।

उत्तराखंड ब्रेकिंग न्यूज हरिद्वार

नैनीताल:- आज जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन नैनीताल के सदस्यों ने उत्तराखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ नागेंद्र शर्मा को एक ज्ञापन दिया। जिसमे 20वीं उत्तराखंड राज्य जूनियर चैम्पियनशिप में हो रही धांधली के विषय में बताया है कि 4 से 6 अक्टूबर 2022 तक हरिद्वार में 20वीं उत्तराखंड जूनियर चैम्पियनशिप आयोजित हो रही है जिसमें नैनीताल जनपद की टीमें अपरिहार्य कारणों से प्रतियोगिता में प्रतिभाग नही कर पा रही है। लेकिन प्रतियोगिता के आयोजको द्वारा नियमो के विरुद्ध नैनीताल जनपद की फर्जी टीमों को प्रतिभाग कराया जा रहा है। जिसकी सूचना जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन नैनीताल को भी नहीं दी गई है।

ज्ञापन में उन्होंने लिखा है कि आपको अवगत कराना है कि 20वीं उत्तराखंड जूनियर बास्केटबॉल चैम्पियनशिप जो कि 4 नवंबर से 6 नवंबर तक हरिद्वार में आयोजित की जा रही है, उसमें नैनीताल जिले की टीम किन्ही अपरिहार्य कारणों से प्रतिभाग नहीं कर पाई है। जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन नैनीताल ने उक्त प्रतियोगिता के लिए कोई भी टीम नहीं भेजी है। लेकिन आयोजको द्वारा जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन नैनीताल को बिना कोई सूचना दिए नैनीताल जिले की बालक एवं बालिकाओं की फर्जी टीमों को प्रतिभाग कराया जा रहा है जो कि पूर्णतया नियम विरुद्ध है। अतः महोदय आपसे अनुरोध है कि उक्त विषय में गंभीरता से विचार करते हुए आवश्यक कार्यवाही की जाए। जिससे भविष्य में इस तरह की घटनाएं दुबारा ना हो।

ज्ञापन देने वाले सदस्यों में अंकुश रौतेला, आनंद सिंह खपा, नीरज जोशी, सुमित यादव आदि लोग उपस्थित थे।