देहरादून:- माध्यमिक शिक्षा निदेशालय उत्तराखंड मे माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ द्वारा अतिथि शिक्षकों की तदर्थ नियुक्ति का भारत ज्ञान विज्ञान समिति पुरजोर समर्थन उतर गई है।
भारत ज्ञान विज्ञान समिति, उत्तराखंड राज्य कमेटी का मानना है कि ,राज्य स्तर पर नियमसँगत रीति से जारी विज्ञापन के आधार पर चयन समिति द्वारा चयनित एवं काउंसलिंग के माध्यम से विद्यालयों में नियुक्त योग्य युवाओं को इतनी दीर्घ अवधि तक अतिथि शिक्षक के तौर पर नियुक्त रखना न्यायसँगत नहीं है।
भारत ज्ञान विज्ञान समिति राज्य सरकार से पुरजोर मांग करती हैं कि शिक्षा हित में एवं राज्य के हजारों योग्य शिक्षित /प्रशिक्षित युवाओं के सम्मानजनक जीविका के लिए यथाशीघ्र तदर्थ नियुक्ति की उनकी मांग को पूरा किया जाय। आंदोलन के सातवें दिन भी सभी अतिथि शिक्षकों में पहले दिन वाला जोश और जुनून देखने को मिला मंच पर वक्ताओं ने सभी अतिथि शिक्षकों के भविष्य को सुरक्षित करने की मांग को सरकार से जल्द पूरी करने का निवेदन किया ताकि अतिथि शिक्षक जल्दी अपने-अपने विद्यालयों में जाकर छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन को पुनः शुरू कर सकें ।
अतिथि शिक्षकों के आंदोलन में रहने से प्रदेश के सुदूरवर्ती विद्यालयों में छात्र -छात्राओं के पठन-पाठन में व्यवधान उत्पन्न हुआ है हालांकि अतिथि शिक्षक देहरादून से ऑनलाइन शिक्षण का कार्य भी कर रहे हैं। रविवार को अतिथि शिक्षकों ने शिक्षा निदेशालय में वृक्षारोपण कार्यक्रम एवं सफाई अभियान भी चलाया जिसके माध्यम से उन्होंने समाज को एक यह भी संदेश दिया कि आंदोलनों में इस प्रकार के सामाजिक कार्य करके से भी अपनी बात को सरकार से मनवाया जा सकता है।
आंदोलन में माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक भट्ट ,दौलत जगूड़ी,पवन नौटियाल गिरीश बिष्ट,नीरज पैन्यूली,प्रदेश प्रवक्ता राकेश लाल आदि लोग मौजूद थे।
