ब्रेकिंग:- विधानसभा सत्र गैरसेंण से लौटने के बाद घनसाली विधायक शक्तिलाल शाह ने किया पुनः आपदा प्रभावित क्षेत्र घुत्तू का दौरा, दिया हर सम्भव मदद का आश्वासन।

उत्तराखंड घनसाली टिहरी गढ़वाल ब्रेकिंग न्यूज

घनसाली:- विगत दिवस आयी आपदा से विधानसभा घनसाली के घुत्तू क्षेत्र ने लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त है।
वहीं आज विधायक घनसाली शाक्ति लाल शाह ने विधानसभा सत्र गैरसेंण से लोटने के बाद आपदा प्रभावित क्षेत्रों घूत्तू के विभिन्न गावों का भ्रमण किया, जिसमे घूत्तू बाजार, लोम, साकंरी, पंजा, चक्रगांव, मलेथी, देवलंग, भाटगांव, आदि गांव शामिल है। शक्तिलाल शाह ने गांवों का स्थलीय निरीक्षण किया व आपदा से प्रभावित लोगों से मिलकर उनका कुशलक्षेम जाना और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया।

इस दौरान विधायक शाह ने अधिकारियों को आपदा प्रभावितों के आवास, भोजन, दवाईयों एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं के लिए त्वरित व समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए साथ ही सुरक्षा के दृष्टिगत तात्कालिक रूप से जो काम जरूरी हैं उनका अतिशीघ्र क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के अधिकारियों को निर्देशित किया।

इस दौरान विधायक शाह के साथ भाजपा घनसाली के नेता आनन्द सिंह बिष्ट, रूकम लाल राही, केदार बर्तवाल, हिम्मत सिह राणा, सोकिन भण्डारी, प्रेम सिंह, शिव सिंह, भरत सिंह, किशन सिंह, विजय राम भट्ट व विभिन्न गांवो के ग्राम प्रधान व क्षेत्रपंचायत सदस्य व भाजपा के कार्यक्रता मौजूद रहे।