ब्रेकिंग:- चमियाला बाजार में चारधाम यात्रियों से मनमाने दाम वसूलने की शिकायत पर प्रशासन सख्त।

उत्तराखंड जन समस्या टिहरी गढ़वाल ब्रेकिंग न्यूज

टिहरी गढ़वाल:- उत्तराखंड में इस समय चार धाम यात्रा अपने चरम पर है जिसके चलते प्रतिदिन हजारों यात्री चारधाम यात्रा मार्ग पर यात्रा कर रहे हैं।
चारधाम यात्रा में इस साल पिछले दो सालों की अपेक्षा श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। जिसे देखते हुए स्थानीय दुकानदारों से लेकर धर्मशालाओं औऱ होटलों द्वारा उनका फायदा उठाये जाने की शिकायत लगातार शासन-प्रशासन को विभिन्न माध्यमों से मिल रही है। चारधाम यात्रियों से हर चीज का दाम बढ़ाकर बेचा जा रहा है। जिससे श्रद्धालु सरकार की कुव्यवस्था से परेशान हैं उनके लिए आसमान छूती कीमत किसी मुसीबत से कम नहीं है।
इसी क्रम में उपजिलाधिकारी घनसाली को चारधाम यात्रा मार्ग का मुख्य पड़ाव चमियाला बाजार से खाद्य सामग्री भोजन आदि रेट से अधिक मूल्य पर विक्रय करने तथा किसी भी दुकानदार द्वारा सामग्री मूल्य की सूची अंकित ना किए जाने से चारधाम यात्रियों को हो रही कठिनाइयों की शिकायत की गई। जिस पर उप जिलाधिकारी द्वारा संज्ञान लेकर तत्काल नायब तहसीलदार घनसाली व पूर्ति निरीक्षक घनसाली को निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए।
उपजिलाधिकारी घनसाली के निर्देश पर आज नायब तहसीलदार घनसाली/बालगंगा महेश शाह एवं पूर्ति निरीक्षक घनसाली मनोज बर्तवाल मय टीम के साथ चमियाला बाजार निरीक्षण करने पहुंचे।


निरीक्षण के दौरान पाया गया कि किसी भी दुकानदार/होटल व्यवसायी ने रेट लिस्ट नहीं चिपकाई है और वे अपनी मर्जी से सामान को बेचे रहे हैं जिस कारण श्रद्धालु भी खासे परेशान हैं। ऐसे में ओवर रेटिंग की मिल रही शिकायतों पर प्रशासन ने कड़ा रूख अपनाते हुए व्यापारियों एवं होटल व्यवसायियों को सख्त हिदायत देकर कहा गया कि सभी व्यापारी एवं होटल व्यवसायी अपने प्रतिष्ठानों पर सामानों की उचित रेट सूची अवश्य रूप से चिपकाएं। ऐसा नहीं करने पर संबंधित प्रतिष्ठान स्वामियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।