रिपोर्ट:- दीपक श्रीयाल घनसाली
घनसाली: थाना क्षेत्र घनसाली के अन्तर्गत पट्टी नैलचमी के ग्राम पंचायत थार्ती में एक अधेड़ उम्र की महिला ने घर के पास में ही बीती रात्रि को पेड़ से लटककर फांसी लगाकर आत्महत्या कर दी है। पुलिस ने मौके पर जाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। घटना के कारणों का कोई पता नहीं चल पाया है।
प्राप्त जानकारी ने अनुसार ग्राम पंचायत थार्ती, की सावित्री देवी पत्नी विक्रम सिंह(50) वर्षीय गुरुवार कि रात्रि को अपने पूरे परिवार के साथ खाना खाया लेकिन जब सब लोग सो गए तब मध्यरात्रि को अधेड़ महिला ने घर के पास पेड़ पर फांसी लगाकर जान दे दी।
घटना की जानकारी तब पता चली जब मृतक के बेटे ने सुबह उठकर पेड़ पर शव को लटके हुए देखा है। जिसकी सूचना घनसाली पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और परिजनों से घटना कि जानकारी ली। परिजनों के द्वारा बताया गया कि मृतक महिला लंबे समय से बीमार रहती थीं जो कि मानसिक रूप से विछिप्त थी। थाना अध्यक्ष मोहन शाह ने बताया कि महिला 50 वर्ष से अधिक की उम्र की है। परिजनों के मुताबिक महिला मानसिक रूप से कमजोर व विछिप्त थी मृतक का पति दिल्ली में ड्राइविंग करता हैं। मृतक के तीन बेटे है एक कि शादी हो रखी है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि मृतक के मायके वालों को भी घटना स्थल पर बुलाया गया था। उन के द्वारा कोई शिकायत नहीं कि गई है। शव का पंचायतनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।