बड़ी खबर:-भिलंगना में पीएमजेएसवाई की सड़कों की होगी जांच,एसडीएम और लोनिवि के द्वारा कि जाएगी कार्य की गुणवत्ता की जांच।

उत्तराखंड जन समस्या टिहरी गढ़वाल ब्रेकिंग न्यूज

रिपोर्ट:- दीपक श्रीयाल, घनसाली

 

घनसाली:- टिहरी गढ़वाल के विकासखंड भिलंगना में तहसील दिवस के अवसर पर जिला अधिकारी के समक्ष फरियादियों ने 51 शिकायते रखी। जिसमें ज्यादातर शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया है। तहसील दिवस में जिलाधिकारी इवा श्रीवास्तव ने भिलंगना क्षेत्र में पीएमजेएसवाई के कार्यों की गुणवत्ता की जांच लोनिवि और एसडीएम घनसाली को करने के निर्देश दिए है।
मंगलवार को विकासखंड भिलंगना में आयोजित तहसील दिवस के अवसर पर क्षेत्र से आए फरियादियों ने प्रखंड में सिंचाई विभाग,लघु सिंचाई,जल संस्थान,जल निगम,लोनिवि, और विद्युत विभाग सहित दर्जनों की शिकायतें जिलाधिकारी से की है। तहसील दिवस में पूरब सिंह पंवार, जसवीर सिंह, विक्रम असवाल ने कहा कि क्षेत्र में PMJSY की सबसे अधिक मोटर मार्ग है। लेकिन सबसे खराब स्थिति पीएमजीएसवाई की सड़कों की हों रखी हैं। जनप्रतिनिधियों ने कहा कि पौनाड़ा स्कूल में वर्षो से शिक्षको की कमी बनी हुई है लेकिन विभाग अध्यापक नहीं भेज पा रहा है। डीएम ने शीघ्र समस्या के समधन का आश्वासन दिया है। फरियादियों ने क्षेत्र में सिंचाई नहरों की स्तिथि के बारे में बताया कि सिंचाई नहरें बदतर हो रखी है जिससे लोगों को समय पर सिंचाई का लाभ नहीं मिल पा रहा है। लोगो ने विभाग से रुके हुए भुगतान करने की मांग की है। जनप्रतिनिधियों ने सेंदुल गांव में दूरसंचार का मामला भी उठाया है। तहसील दिवस में समन गांव में PMJSY के द्वारा मोटर मार्ग तो बनाया गया लेकिन भिलंगना नदी पर अभी तक मोटर पुल का निर्माण नहीं कर पाया है जिस से ग्रामीणों को मोटर मार्ग का लाभ नहीं मिल पा रहा है। तहसील दिवस में कोठार मोटर मार्ग निर्माण पर दो व्यक्तियों के द्वारा निर्माण कार्य में बाधा डलने के मामले में उक्त के खिलाफ कार्यवाही और विभाग को एक सप्ताह में कार्य शुरू करने के निर्देश दिए है।
इस मौके पर डीएफओ कोको रोषो, डीडीओ सुनील कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक राजन सिंह,सीएमओ डॉ संजय जैन,एसडीएम गोपाल राम,खंड विकास अधिकारी सतीश बडोनी,डीसी नौटियाल, सहायक समाज कल्याण अधिकारी सुरेन्द्र महर, केशव गैरोला, ड0 श्याम विजय,, यशवंत गुसाईं, आदि कई लोग मौजूद थे।