बड़ी खबर:- घनसाली पुलिस ने सिल्यारा के पास 1.918 kg अवैध चरस परिवहन करते हुए किया अभियुक्त गिरफ्तार।

उत्तराखंड टिहरी गढ़वाल देहरादून ब्रेकिंग न्यूज

घनसाली:- मादक पदार्थों के विरुद्ध टिहरी पुलिस का अभियान लगातार जारी, 1.918 किलोग्राम अवैध चरस परिवहन करते एक अभियुक्त गिरफ्तार।

टिहरी पुलिस द्वारा मात्र 09 दिनों में बरामद की गई लगभग ₹6,62000/- की 6.344kg अवैध चरस।

एसएसपी टिहरी तृप्ति भट्ट द्वारा मादक पदार्थों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत टिहरी पुलिस को लगातार कामयाबी मिल रही है।
इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक, जनपद टिहरी गढ़वाल व क्षेत्राधिकारी सदर सुरेन्द्र प्रसाद बलूनी के निकट पर्यवेक्षण में दिनांक 19.11.2021 की सांय थाना घनसाली पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान ग्राम सिल्यारा के पास से एक चरस तस्कर को बजाज पल्सर मो0सा0 संख्या-UK14R- 8708 में अवैध चरस परिवहन करते गिरफ्तार कर अभियुक्त के कब्जे से 1.918 kg अवैध चरस (कीमत लगभग ₹1,92000/-) बरामद की गयी है।
उल्लेखनीय है कि नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में टिहरी पुलिस द्वारा मात्र 09 दिनों के भीतर 05 अभियोगों में 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनसे लगभग ₹6,62000/- कीमत की 6.343 kg अवैध चरस बरामद की गयी है। मादक पदार्थों के विरुद्ध टिहरी पुलिस का अभियान लगातार जारी है।

नाम पता अभियुक्त
कुशाल सिंह बिष्ट पुत्र कुंवर सिंह बिष्ट निवासी ग्राम मेड पट्टी थाती कठुड़,जनपद टिहरी गढ़वाल।

बरामदगी
1- 1.918 kg अवैध चरस (कीमत लगभग ₹1,92000/-)
2- बजाज पल्सर मो0सा0 UK14R-8708

पुलिस टीम
1-थानाध्यक्ष श्री सुखपाल सिंह मान
2-उ0नि0 यशवंत खत्री
3-कां0 अमित राठौर
4-कां0 मुकेश चमोली