देहरादून:- भगवान शिव को समर्पित सावन मास का पवित्र महीना चल रहा है। जिससे कई राज्यों से शिव भक्त कावड़िये देवभूमि उत्तराखंड में गंगाजल हेतु पधार रहे है जिससे पूरे देवभूमि भक्तिमय हो रखी है। वहीं उत्तराखंड सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने आज पत्रकार वार्ता कर एक बड़ा फैसला लिया है। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने 26 जुलाई को हरिद्वार से ऋषिकेश तक पैदल कांवड़ लेकर जाने का संकल्प लिया है। इस 25 किलोमीटर की कांवड़ यात्रा की शुरुवात हरिद्वार के गंगा घाट में पूजन के साथ 26 जुलाई सुबह 07 बजे होगी और दोपहर बाद 3:30 बजे के करीब ऋषिकेश स्तिथ वीरभद्र महादेव मंदिर में जलाभिषेक के साथ यात्रा का समापन होगा। वहीं पत्रकार वार्ता करते हुए महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि वो प्रदेश में बेटियों के घटते लिंगानुपात से चिंतित है। ऐसे में उन्होंने संकल्प के तौर पर कांवड़ ले जाने का फैसला किया है। जिससे जनता के बीच बेटी बचाओ का संदेश दिया जा सके।