बड़ी खबर:- मुख्यमंत्री से मुलाकात कर सफाई कर्मियों की हड़ताल समाप्त,मांगो पर गंभीरता से विचार करने का दिया भरोसा।

उत्तराखंड देहरादून ब्रेकिंग न्यूज

देहरादून:- आखिरकार सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात के बाद विगत कई दिनों से चल रही संविदा व दैनिक वेतन भोगी सफाई कर्मचारियों की बेमियादी हड़ताल मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से हुई वार्ता के बाद स्थगित हो गई।
सफाई कर्मचारियों के दो गुटों की मुख्यमंत्री से वार्ता हुई।  जिसमें मुख्यमंत्री ने रिक्त चल रहे पदों पर भर्ती, प्रतिमाह मानदेय बढ़ाकर ₹10000 करने और अन्य मांगों पर गंभीरता से विचार करने का भरोसा दिया है। वही हड़ताल खत्म होने से शहरों में फैली गंदगी से राहत मिलने की उम्मीद है।
संविदा दैनिक वेतन भोगी सफाई कर्मचारियों को नियमित करने की मांग के साथ ही अन्य मांगों पर देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के बैनर तले सफाई कर्मचारी हड़ताल पर चले गए थे समस्त निकाय मैं कूड़ा उठान व सफाई का कार्य ठप कर दिया गया।
इस कारण ज्यादातर शहरों में गंदगी के ढेर लग गए हालांकि नियमित सफाई कर्मचारियों के हड़ताल में शामिल ना होने से उन शहरों में राहत रही जहां नियमित सफाईकर्मी ज्यादा है देहरादून शहर में हड़ताल का कोई खास असर नहीं था सरकार हड़ताल खत्म कराने के प्रयास में जुटी रही।

इसी क्रम में मंगलवार सुबह सफाई कर्मचारी संगठन मोर्चे के बैनर तले सफाई कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की । दूसरी ओर देव भूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि मंडल ने शाम को शहरी विकास निदेशक विनोद सुमन से मुलाकात की और उसके बाद धामी से मुलाकात की। सफाई कर्मचारी मानदेय को 8000 से बढ़ाकर ₹24000 करने की मांग कर रहे थे हालांकि मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार मानदेय 10,000 करने पर विचार कर रही है।
इसके बाद कर्मचारी ने हड़ताल स्थगित करने का निर्णय लिया इस दौरान शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत सचिव शैलेश बगोली सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष अमीलाल,उपाध्यक्ष अजय राज और देव भूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष राहत मशीह मौजूद थे।