घनसाली/ चमियाला:- आज पूरे देश मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती से पहले “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के तहत स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है
इसी क्रम में विकासखंड भिलंगना के ग्राम पंचायत वाड अणुवा में स्वच्छता अभियान व वन्य जीव सप्ताह कार्यक्रम प्रधान संगठन अध्यक्ष दिनेश भजनियाल की अध्यक्षता में मनाया गया।
इस अवसर पर वन विभाग से बालगंगा वन क्षेत्राधिकार प्रदीप चौहान एवं वन विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
वन क्षेत्राधिकारी द्वारा वन्य जीव एवं पर्यावरण के बारे में समस्त ग्राम वासियों को बताया गया।
वहीं प्रधान संगठन अध्यक्ष दिनेश भजनियाल ने कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर प्रतिभाग करने हेतु सभी ग्राम वासियों का धन्यवाद किया और अपील की कि वन संपदा और वन्यजीवों को बचाने का हमारा भी कर्तव्य है। इनको संजोए रखना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है।
वहीं निर्धारित कार्यक्रम के तहत समस्त ग्रामवासियों, वन विभाग व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने मिलकर “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के तहत गांव में स्वच्छता अभियान में शिरकत कर पूरे गांव की साफ-सफाई की ।
दिनेश भजनियाल ने कहा कि भाजपा द्वारा चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के तहत स्वच्छता ही सेवा अभियान एक मुख्य कार्यक्रम है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के आह्वान पर भाजपा के करोड़ो कार्यकर्ता और देश की जनता स्वच्छता कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर योगदान दे रही है।
वहीं इस अवसर पर अध्यक्ष दिनेश भजनियाल द्वारा सभी ग्रामीणों के साथ गांव एवं क्षेत्र को स्वच्छ रखने की शपथ ली गयी।
प्रधान संगठन अध्यक्ष दिनेश भजनियाल द्वारा वन क्षेत्राधिकारी बालगंगा प्रदीप चौहान एवं उनकी समस्त टीम का अच्छे कार्य करने पर बहुत-बहुत बधाई दी और उनके कार्य व्यवहार की सराहना की।
प्रधान संगठन अध्यक्ष दिनेश भजनियाल ने कहा कि प्रदेश सरकार जंगली सूअर, बंदरों के आतंक से निजात दिलाने के लिए गंभीर है जिसके लिए सरकार लगातार प्रयासरत है।
कार्यक्रम में पूरण परमार, शैलेंद्र रावत, दयाल सिंह राणा, जमन सिंह राणा, नारायण सिंह रावत, सुरतिराम सेमवाल, रामदयाल सेमवाल, कुलदीप रावत, नैन सिंह राणा, सुनील बिष्ट, विजयपाल रावत, धनपाल परमार, उत्तम सिंह परमार, धर्म सिंह राणा, टीकाराम व्यास, गणेश प्रसाद व्यास, सुमित राणा (पूर्व प्रधान), विकास राणा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री व वन विभाग बालगंगा रेंज की टीम मौजूद रही।