घनसाली:- राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154वीं जयंती से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर देशभर में आज स्वच्छता अभियान चलाया गया।
इसी क्रम में आज भिलंगना विकासखंड की ब्लॉक प्रमुख बसुमती घणाता ने “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के तहत अपने क्षेत्र पंचायत क्षेत्र के गोदाधार बाजार में स्वच्छता अभियान में शिरकत कर पुरे बाजार में सफाई की । उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के तहत स्वच्छता ही सेवा अभियान एक मुख्य कार्यक्रम है।
कहा कि प्रधानमंत्री के आह्वान पर भाजपा के करोड़ो कार्यकर्ता और देश की जनता स्वच्छता कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर योगदान दे रही है। आज हमारे कार्यकर्ता देश भर में स्वच्छता अभियान के तहत श्रमदान कर रहे हैं और इसे एक जनांदोलन बनाते हुए जन-जागरण का कार्य कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हमे मिलकर एक संकल्प लेना होगा कि अपने आसपास कभी भी गंदगी नहीं फैलाएंगे और स्वच्छता में अपना योगदान देंगे।
इस अवसर पर क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहै ।