ब्रेकिंग:- श्रीनगर में बेरोजगार डिप्लोमा फार्मासिस्ट एलोपैथिक संघ की बैठक आहूत, लिए गए अहम निर्णय।

उत्तराखंड पौड़ी गढ़वाल ब्रेकिंग न्यूज श्रीनगर स्वास्थ्य

श्रीनगर गढ़वाल :- आज श्रीनगर गढ़वाल में बेरोजगार डिप्लोमा फार्मासिस्ट एलोपैथिक संघ की बैठक आहूत हुई।

बैठक में बेरोजगार फार्मासिस्टों के हितों में विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई जिसमें वेलनेस सेंटरों में फार्मासिस्टों के पद सृजन हेतु प्रयास करना तथा जहां दवा वहां फार्मासिस्ट की अनिवार्यता करना।

साथ ही बैठक में एक शुर में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत द्वारा स्वास्थ्य विभाग में किए जा रहे कार्यों हेतु खुशी व्यक्त की गई एवं अन्य संवर्गों की भांति स्वास्थ्य मंत्री से फार्मासिस्टों की मांगों के अमल हेतु आशा व्यक्त की गई।

बैठक की अध्यक्षता बेरोजगार डिप्लोमा फार्मासिस्ट एलोपैथिक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सुधीर रावत एवं संचालन प्रदेश सचिव दिवाकर भट्ट द्वारा किया गया।

बैठक में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विनोद पंवार, महामंत्री विवेक खन्ना, संयोजक अमित जोशी, सह सचिव मनोज राज, मनोज चमोली, लव बेदवाल, आशु मैखुरी, सुनील जुयाल, सतीश नेगी, रेखा खन्ना, बबली डंगवाल, दिनेश पुरोहित, रजनीश, अरविंद जोशी, अनूप सेमवाल सहित काफी संख्या में फार्मासिस्ट उपस्थित थे।