World Cup 2023:- पाकिस्तान की क्रिकेट टीम भारत के खिलाफ विश्व कप 2023 के मुकाबले में 191 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई. टीम इंडिया के गेंदबाजों ने अहमदाबाद में शानदार प्रदर्शन किया. जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेट लिए. पाकिस्तान के लिए कप्तान बाबर आजम ने अर्धशतक लगाया. मोहम्मद रिजवान ने 49 रनों की पारी खेली.
अच्छी शुरुआत को भुना नहीं पाई पाक टीम –
पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 42.5 ओवरों में 191 रन बनाए. टीम का पहला 41 रनों के स्कोर पर गिरा. शफीक 20 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद इमाम उल हक 36 रन बनाकर आउट हुए. इमाम और शफीक के आउट होने के बाद कप्तान बाबर आजम और रिजवान ने दीवार की तरह डटने की नाकाम कोशिश की. हालांकि दोनों ने टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचा दिया. लेकिन टीम इसे भुना नहीं सकी. बाबर ने 58 गेंदों में 50 रन बनाए. रिजवान ने 49 रन बनाए. रिजवान ने 7 चौके लगाए.
ताश के पत्तों की तरह बिखरी पाकिस्तान की पारी –
बाबर और रिजवान के आउट होने के बाद टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. इफ्तिखार अहमद 4 रन बनाकर आउट हुए. शादाब खान 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे. मोहम्मद रिजवान 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे. हसन अली 12 रन बनाकर आउट हुए, शाहीन अफरीदी 2 रन बनाकर नाबाद रहे. इस तरह पूरी टीम ऑल आउट हो गई.
भारतीय गेंदबाजों ने किया घातक प्रदर्शन –
भारतीय गेंदबाज अहमदाबाद में पाकिस्तान पर हावी हो गए. जसप्रीत बुमराह ने 7 ओवरों में 19 रन देकर 2 विकेट लिए. उन्होंने एक मेडन ओवर निकाला. मोहम्मद सिराज ने 8 ओवरों में 50 रन देकर 2 विकेट लिए. हार्दिक पांड्या ने 6 ओवरों में 34 रन देकर 2 विकेट लिए. कुलदीप यादव ने 10 ओवरों में 35 रन देकर 2 विकेट लिए. रवींद्र जडेजा ने 9.5 ओवरों में 38 रन देकर 2 विकेट लिए.