घनसाली/चमियाला:- घनसाली विधानसभा क्षेत्र में केमर पट्टी के बेलेश्वर गांव में मंगलवार देर रात चोरों ने एक निराश्रित महिला के घर का ताला तोड़कर हजारों रुपये की नगदी और जेवरात चुरा लिए। बुर्जग महिला ने पुलिस से चोरों को पकड़ने की गुहार लगाई है।
जानकारी के मुताबिक बेलेश्वर गांव निवासी बुजुर्ग महिला पूर्णा देवी (70) पत्नी स्व. आशा सिंह गुसाईं के भतीजे शक्ति सिंह गुसाई ने बताया कि पूर्णा देवी की कोई संतान नहीं है। वह घर में अकेली रहती है। वह मनरेगा में मजदूरी और विधवा पेंशन से अपना खर्चा चलाती है। महिला ने अपनी मेहनत से 45 हजार रुपये जुटाकर घर में रखे थे, साथ ही सोने और चांदी की ज्वेलरी भी थी। मंगलवार रात खाना खाने के बाद वह पड़ोस में अपने भतीजे शक्ति सिंह के घर सोने चली गई। सुबह जब वह अपने घर आई तो उसने देखा कमरे का दरवाजा खुला है। अंदर जाकर देखा तो कमरे का सारा सामान बिखरा पड़ा है। पूर्णा देवी ने बताया कि घर में 45 हजार रुपये रखे थे। ताकि भविष्य में उसके काम आ सके। इसके साथ सोने और चांदी की ज्वेलरी भी थी जो चोरों ने चुरा ली है। उन्होंने बताया कि चोर बैंक की पास बुक और अन्य कागजात साथ ले गए। चोरी की घटना से पूर्णा देवी सदमे में है। महिला के भतीजे ने बताया कि चोरी की घटना को अंजाम देने में स्थानीय अराजकतत्वों का हाथ है। इस संबंध में पुलिस से शिकायत भी कर दी गई है।
वहीं उक्त मामले में चौकी प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि पुलिस को चोरी की घटना की जानकारी मिली है और चोरों की तलाश में पुलिस सीसीटीवी कैमरे के साथ टीम घटित की जायेगी। चोरों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।
आपको बता दें कि आजकल घनसाली क्षेत्र में आये दिन चोरी की घटनाएं प्रकाश में आ रही है। विगत कुछ माह पूर्व बूढाकेदार क्षेत्र में भी चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था एवं विगत कुछ दिन पूर्व भी तुंगाणा पूर्व ग्राम प्रधान राजेन्द्र दोरियाल के घर भी चोरों द्वारा हाथ साफ किया गया है। लेकिन पुलिस प्रशासन के हाथ अभी भी खाली है। देखने वाली बात होगी कि आखिर कौन अराजकतत्व उक्त चोरी की घटनाओं को निडर होकर अंजाम दे रह है।