घनसाली:- राजकीय शिक्षक संघ विकासखंड भिलंगना, जनपद टिहरी गढ़वाल के अधिवेशन में अध्यक्ष पद पर लोकेंद्र रावत, उपाध्यक्ष पद पर संजय सिंह गुसाईं, कोषाध्यक्ष पद पर रामकुमार वर्मा, महिला उपाध्यक्ष पद पर रीना गुसाईं, महिला संयुक्त मंत्री पद पर लता कांडपाल निर्विरोध निर्वाचित हुए।
ब्लॉक मंत्री पद पर दाताराम पूर्वाल ने अपने प्रतिद्वंदी पर 85 मतों से विजय प्राप्त की। इस अवसर पर विकासखंड भिलंगना के सभी शिक्षक उपस्थित रहे।
ब्लॉक कार्यकारिणी के गठन पर सभी शिक्षकों ने प्रसन्नता व्यक्त की है और उम्मीद जताई है कि शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए नई कार्यकारिणी प्रयासरत रहेगी। निर्वाचित पदाधिकारियों ने भी शिक्षकों को भरोसा दिलाया कि वे शिक्षक हितों के लिए, छात्र हितों के लिए और शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।
