देहरादून:- उत्तराखंड की सियासत में पल-पल नये मोड़ आ रहे हैं। अभी कांग्रेस की कलह ठीक से शांत भी नहीं हुई कि अब बीजेपी में घमासान सुनने को मिल रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। हरक सिंह रावत कैबिनेट बैठक को बीच मे ही छोड़कर निकल गए।
जानकारी के मुताबिक हरक सिंह कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज खोले जाने को लेकर सरकार से बात कर रहे थे। लेकिन जब आज की कैबिनेट में भी ये मुद्दा नहीं आया तो हरक सिंह नाराज हो गए और कैबिनेट मीटिंग बीच मे छोड़कर अपना इस्तीफा दे दिया। धन सिंह रावत और सुबोध उनियाल हरक सिंह को मनाने भी पहुंचे लेकिन हरक ने किसी की नहीं सुनी।
हालांकि हरक की नाराजगी मेडिकल कॉलेज को लेकर बताया जा रहा है लेकिन अब इस बात का अंदेशा और भी बढ़ गया है कि हरक फिर से पाला बदलेंगे। पिछले कई दिनों से हरक की कांग्रेस में जाने की चर्चाएं हैं।
बहरहाल देखना होगा कि अब बीजेपी के भीतर उठा तूफान कैसे शांत होता है। और हरक सिंह सिंह कौन सा दांव चलते हैं।