टिहरी गढ़वाल:- तृप्ति भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद टिहरी गढ़वाल के पुलिस अधीक्षक अभिसूचना एवं सुरक्षा,अभिसूचना एवं सुरक्षा मुख्यालय उत्तराखंड, देहरादून के पद पर स्थानांतरण होने के फलस्वरूप दिनांक 17 दिसंबर 2021 को पुलिस कार्यालय,टिहरी में टिहरी पुलिस की ओर से स्थानांतरण/विदाई समारोह आयोजित कर एसएसपी टिहरी को अग्रिम शुभकानाएं दी गयी।
आपको बता दें कि ठीक एक वर्ष पहले दिनांक 18 दिसंबर 2020 को तृप्ति भट्ट द्वारा एसएसपी टिहरी का पदभार ग्रहण किया गया था। अपने 01वर्षीय कार्यकाल के दौरान उनके द्वारा जनपद टिहरी में अपराध नियंत्रण के साथ-साथ जनता से मधुर समन्वय स्थापित करते हुए आम जनमानस में पुलिस के प्रति सुरक्षा की भावना जागृत करने के उद्देश्य से समय-समय पर जनपद के समस्त थाना क्षेत्रान्तर्गत जनसंवाद तथा विभिन्न कार्यक्रमों यथा:-कोविड-19 के दौरान मिशन हौसला, महिला सुरक्षा हेतु उठाए गए कदमों में बालिकाओं का आत्मरक्षा शिविर, थाना नरेंद्रनगर में महिला हेल्पलाइन, बाल थाना नरेंद्रनगर का गठन, मुनिकीरेती क्षेत्रान्तर्गत आमजनमानस की समस्याओं हेतु स्थापित जन सहायता केंद्र के साथ-साथ पुलिस सुरक्षा कर्मियों के मनोबल को बढ़ाए जाने हेतु उठाए गए कदमों में मानसिक तनाव संबंधी शिविर, महिला पुलिस कार्मिको के परिजनों की महिलाओं हेतु ब्रेस्ट कैंसर शिविर, मानसिक स्वास्थ्य में वृद्धि हेतु जागरूकता शिविर, योग शिविर जैसे अन्य महत्वपूर्ण कार्यों को प्राथमिकता देते हुए जनपदीय आम जनमानस एवं पुलिस बल के हितार्थ कार्यों को प्राथमिकता दी गई। इसके अतिरिक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट द्वारा अपराध नियंत्रण में मुख्यतः वर्तमान परिवेश में बढ़ते साइबर क्राइम अपराध के दृष्टिगत साइबर अपराध की रोकथाम हेतु समस्त थाना क्षेत्रान्तर्गत जन-जागरूकता अभियान के साथ-साथ साइबर अपराध की संवेदनशीलता के दृष्टिगत प्रभावी कार्यवाही हेतु अधीनस्थों को निर्देशित किया गया जिसके फलस्वरूप एसएसपी टिहरी के कार्यकाल के दौरान साइबर और धोखाधड़ी संबंधित अंतरराज्यीय अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लगभग 41 मोबाइल फोन बरामद कर पुष्ट साक्ष्य सहित गिरफ्तार किया गया। इसके अतिरिक्त एसएसपी टिहरी द्वारा अवैध नशा/ड्रग्स के रोकथाम को प्राथमिकता देते हुए प्रभावी कार्रवाई की गई जिसके परिणामस्वरुप गत वर्षो की अपेक्षा एसएसपी टिहरी के कार्यकाल के दौरान 43 लाख 44 हजार 400 ₹ की अवैध अंग्रेजी शराब ,09,34,000 ₹ का डोडा पोस्ट, 15 लाख 95 हजार ₹ की स्मैक, 20 लाख 60 हजार ₹ की चरस, 68,000 ₹ की बियर व 26,000 ₹ की कच्ची शराब बरामद की गई। कुल रिकवरी 01 करोड़ रुपए।
एसएसपी टिहरी तृप्ति भट्ट के द्वारा जनपद टिहरी गढ़वाल में किये गए अपराध नियंत्रण व सामाजिक कार्यो इत्यादि तथा उनकी नवनियुक्ति हेतु उनको टिहरी पुलिस द्वारा विदाई समारोह कर हार्दिक शुभकामनाएं दी गयी।