भिलंगना की बेटी सोनाली ने राज्य स्तर भाषण प्रतियोगिता में किया चौथा स्थान हासिल।
टिहरी गढ़वाल:- जब सही मौका और मार्गदर्शन मिलता है, तो प्रतिभा सफलता का अपना रास्ता खुद ढूंढ लेती है।
भिलंगना ब्लॉक के बालिका शिक्षा केंद्र पाख, भिलंगना टिहरी गढ़वाल की एक लड़की सोनाली ने हम सभी को बहुत गर्व महसूस कराया है। उसने सोशल साइंस प्रदर्शनी में अपनी प्रतिभा दिखाई, ब्लॉक और जिला स्तर पर पहला स्थान और विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर भाषण प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर चौथा स्थान हासिल किया।
यह उपलब्धि किसी एक पल का नतीजा नहीं है, बल्कि सालों की लगन और मेहनत का नतीजा है। वह 25-10-2017 से बालिका शिक्षा केंद्र, पाख टिहरी से जुड़ी हुई है। लगातार कोशिशों से उसने सफलतापूर्वक 20 लेवल पूरे किए और यहां से मुख्यधारा में शामिल हो गई।
एक लड़की को शिक्षित करने का मतलब है पूरी पीढ़ी को सशक्त बनाना।
M.V.D.A. GCEP टिहरी की ओर से हम LC टीचर कल्पना की अथक कोशिशों की दिल से सराहना करता हूं, जिनका मार्गदर्शन इस सफर में बहुत महत्वपूर्ण रहा। शैक्षणिक फैसिलिटेटर दोणी क्लस्टर, भिलंगना, कैलाश पैन्यूली को उनके प्रोत्साहन और समर्थन के लिए विशेष धन्यवाद।
IIMPACT और टाइटन कंपनी का भी दिल से आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने इस कार्यक्रम को इस क्षेत्र में लाया और ऐसी शानदार प्रतिभा को एक मंच, समर्थन और अवसर प्रदान किया।
“जब लड़कियां आगे बढ़ती हैं, तो समुदाय समृद्ध होते हैं।”
यह सफलता इस बात का एक शक्तिशाली उदाहरण है कि सामूहिक प्रयास, विश्वास और सही सपोर्ट सिस्टम क्या हासिल कर सकता है।
लड़की के बारे में बेसिक जानकारी
1. लड़की का नाम – सोनाली
2. माता का नाम – अंजली देवी
3. पिता का नाम – कृष्ण चौधरी
4. लर्निंग सेंटर का नाम – LC पाख
6. जन्म तिथि – 11-08-2012
7. LC में शामिल होने की तारीख – 25-10-2017
8. LC में एंट्री लेवल – फाउंडेशन (0 लेवल)
9. उसने LC से 20 लेवल पूरे करके मुख्यधारा में प्रवेश किया है।
10. पासिंग ईयर – 2025
11. स्कूल का नाम – राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पाख।
12. डोनर का नाम- IIMPACT और टाइटन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी
