उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी स्व त्रिवेंद्र सिंह पंवार और समाजसेवी स्व चतरा देवी गुसाईं को इंद्रमणि बडोनी कला एवं साहित्य मंच घनसाली ने दी श्रद्धांजलि।

उत्तराखंड घनसाली टिहरी गढ़वाल ब्रेकिंग न्यूज

घनसाली:- दिनांक 29 नवंबर 2024 को घनसाली में “इंद्रमणि बडोनी कला एवं साहित्य मंच घनसाली” के तत्वाधान में उत्तराखण्ड राज्य आंदोलन के आधार स्तम्भ, उत्तराखण्ड राज्य के हितों लिए आजीवन संघर्षरत रहे, प्रखर राज्य आंदोलनकारी, उत्तराखण्ड क्रान्ति दल के संरक्षक एवं प्रमुख समाजसेवी श्रद्धेय “स्व त्रिवेंद्र सिंह पवार जी” और विकास खण्ड भिलंगना की पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं प्रमुख समाज सेवी ग्राम भेलगढ़ी, नैलचामी निवासी “स्व चतरा देवी गुसाईं जी” के छायाचित्रों पर वासुलोक होटल में उपस्थित महानुभावों ने श्रद्धा सुमन श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर लोकेंद्र दत्त जोशी जी की अध्यक्षता में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया है। उपस्थित वक्ताओं ने समाज सुधारक के रूप में स्व त्रिवेंद्र सिंह पंवार को राज्य आंदोलनकारी और स्व चतरा देवी गुसाईं के परिवर्तनकारी सामाजिक योगदान पर प्रकाश डाला।

इंद्रमणि बडोनी कला एवं साहित्य मंच घनसाली के अध्यक्ष एडवोकेट श्री लोकेंद्र जोशी जी ने इस बात पर जोर दिया कि “स्व त्रिवेंद्र सिंह पंवार जी के आदर्श सभी के लिए प्रेरणा का काम करते हैं और समाज में जागरूकता और प्रगति को बढ़ावा देने के लिए उनके नक्शे कदम पर चलना जरूरी है। उन्होंने “स्व चतरा देवी गुसाईं जी” की सामाजिक कार्यों को सभी के लिए एक मूल्यवान विरासत के रूप में मान्यता देने का आह्वान किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए मंच के सह सचिव/मीडिया प्रभारी श्री बोबी श्रीयाल जी ने अपने संबोधन में बताया कि मंच हमेशा ऐसे महान व्यक्तित्व के कार्यक्रम मनाने का संकल्प लिया है जिन्होंने अपना जीवन, शिक्षा , साहित्य एवं कला का प्रचार-प्रसार के साथ साथ अन्य सामाजिक कार्यों लिए समर्पित कर दिया।

श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उपस्थित इंद्रमणि बडोनी कला एवं साहित्य मंच घनसाली के अध्यक्ष एडवोकेट श्री लोकेंद्र दत्त जोशी जी, संयोजक श्री बैलीराम कंसवाल जी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री कुलदीप प्रसाद फोदंणी जी और श्री प्रकाश बिजलवाण जी सांस्कृतिक सचिव, सहित व्यापार मंडल घनसाली के अध्यक्ष श्री नरेंद्र डंगवाल जी, राज्य आंदोलनकारी श्री गोविंद प्रसाद बडोनी, राष्ट्रीय रीजनल पार्टी के प्रदेश प्रभारी श्री जितेंद्र थपलियाल जी, जिला अध्यक्ष टिहरी श्री विशन कंडारी जी, विशिष्ट सदस्य श्री मनोज थपलियाल जी, उत्तराखंड जन विकास परिषद के अध्यक्ष श्री केसर सिंह रावत जी, नशा मुक्ति जन जागृति शैक्षिक समिति के सचिव डॉ आर बी सिंह जी, सामाजिक कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ पत्रकार श्री तेजराम सेमवाल जी, राजकीय शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष श्री लोकेंद्र रावत जी, कोषाध्यक्ष श्री शैलेन्द्र गैरोला जी राजकीय शिक्षक संघ के मंडलीय प्रभारी श्री रामचंद्र शाह जी, राजकीय हाई स्कूल शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष श्री महेश्वर प्रसाद सेमवाल जी, पूर्व प्रधान मेड श्री प्रेम सिंह पवार जी, एडवोकेट श्री पुरुषोत्तम बिष्ट जी, श्री विनोद बडोनी जी सामाजिक कार्यकर्ता, श्री दिवाकर भट्ट प्रदेश सचिव बेरोजगार डिप्लोमा फार्मासिस्ट, डॉ मुकेश नैथानी असिस्टेंट प्रोफेसर एवं वरिष्ठ पत्रकार, शिक्षक श्री बिशन सिंह राणा, शिक्षक श्री प्रगेंदु कंसवाल, शिक्षक श्री मुरलीधर कंसवाल, श्री रविंद्र डंगवाल, घनसाली के प्रमुख व्यापारी श्री गोविंद सिंह रावत जी एवं राजनैतिक, सामाजिक, शिक्षक कर्मचारी संगठन, उद्योग एवं व्यापार मण्डल घनसाली, अधिवक्ता एवं पत्रकार तथा उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी संघठन सहित समाज से जुड़े अन्य मित्र उपस्थित थे।