संवाददाता- पंकज भट्ट
देहरादून:- उत्तराखंड मौसम विभाग ने अगले 3 दिन पर्वतीय और मैदानी इलाकों में लगातार कहीं तेज तो कहीं मध्यम बारिश की संभावना जताई है। पिछले 2 दिन से उत्तराखंड के कई क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश से बड़ा नुकसान सामने आया है। वहीं देहरादून के कई इलाकों में तेज बारिश के चलते मलबा और पानी आने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
जबकि लगातार हो रही बारिश से ऋषिकेश-बदरीनाथ मार्ग भी तोता घाटी के आस-पास लगातार बाधित हो रहा है।
हालांकि अभी बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है क्योंकि मौसम विभाग ने अगले 3 दिन और लगातार बारिश के चेतावनी जारी की है।
वहीं इस बार पर्याप्त बारिश होने से किसानों के चेहरे पर भी खुशी है, क्योंकि पहाड़ों के किसान सिर्फ आसमान पर ही निर्भर रहते हैं।