मौसम अलर्ट:- उत्तराखंड में आज बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने दी चेतावनी।

उत्तराखंड देहरादून ब्रेकिंग न्यूज

देहरादूनः- मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज उत्तराखंड में कहीं-कहीं तीव्र बौछार होने के साथ अधिकांश स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश गर्जन के साथ हो सकती है। इसके साथ ही मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि राज्य में कहीं-कहीं गर्जन के साथ ओलावृष्टि होने बिजली चमकने की संभावना है।
वहीं, उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों के कुछ स्थानों व पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं झक्कड़ 70 से 80 किमी प्रति घंटा से बढ़कर 90 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलने की संभावना है। उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के जिलों में कहीं-कहीं बारिश होने की भी संभावना है।
आसमान में आंशिक रूप से लेकर आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश 33°C तथा 21°C के लगभग रहेगा।
वहीं, रविवार को भी केदारनाथ धाम में हिमपात के साथ ही जोरदार बारिश हुई। जिससे धाम में ठंड काफी बढ़ गई है। हिमपात और बारिश होने के बावजूद भी तीर्थ यात्री बाबा के दर्शन के लिए लाइन में खड़े दिखे।