पौड़ी गढ़वाल:- जनपद के टंगरोली गाँव के नाबालिग बच्चों को पड़ोस के ही नलाई गाँव के व्यक्ति द्वारा डंडे से मारे जाने का एक मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक टंगरोली गाँव के तीन छोटे बच्चों द्वारा गाँव से एक बैल को छोड़ने नलाई गाँव ले जाया जा रहा था। जिस पर रास्ते में उन्हें रोक कर उनकी पिटाई की गई। वहीं उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी डाल दिया गया। जिसको लेकर ग्रामीण एवं पूर्व छात्र नेता विमल कुमार के साथ युवा काँग्रेस के प्रदेश महासचिव प्रतीक बिष्ट द्वारा जिलाधिकारी से मुलाकात की गयी और इस घटना पर रोष जताते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की गयी है।
ग्रामीण विमल कुमार ने बताया कि उनके गांव के कुछ बच्चे जो अपने पशुओं को वापस ला रहे थे और पशु अचानक से रास्ता भटक कर अन्य ग्रामीणों के खेतों में चले गए जिन्हें लंबे प्रयासों के बाद वापस लाया गया लेकिन कुछ ग्रामीणों द्वारा छोटे बच्चों को बर्बरता के साथ पीटा गया है जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । उन्होंने बताया कि बच्चों द्वारा कोई इस तरह का कृत्य नहीं किया गया है जिसके लिए उन्हें इस बर्बरता के साथ पीटा जाए। उन्होंने जिलाधिकारी पौड़ी से आग्रह किया है कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाए।
वहीं जिलाधिकारी पौड़ी ने मामले का संज्ञान लेकर एसडीएम पौड़ी को जांच कर दोषियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा करते हुए कार्यवाही के निर्देश दे दिए।