अल्मोड़ा:- प्रदेश के कई जिलों में गुलदार का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। जनपद अल्मोड़ा में बीते दिनों 10 वर्षीय मासूम को गुलदार ने अपना निवाला बनाया था। वहीं टिहरी के घनसाली क्षेत्र में भी बीते रविवार को एक 13 वर्षीय बालक को गुलदार के हमले में अपनी जान से हाथ धोना पड़ा।
ताजा मामला अल्मोड़ा जनपद का है जहां गुलदार ने 3 लोगों पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। मामला अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट का है। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
अल्मोड़ा जिले के द्वाराहाट विकासखंड स्थित ग्रामसभा मल्ली मिरई के तोक भौरा में ग्रामीण सुमित कुमार का पानी का नल पास में ही टूटा हुआ था। सुमित कुमार शाम के समय पानी का नल ठीक करने गया। उस वक्त वहां उसकी माता पुष्पा देवी और पड़ोस की महिला बचुली देवी बगल में खड़ी थी। तभी जंगल की ओर से बस्ती में घुसे गुलदार ने अचानक सुमित पर हमला कर दिया। उसे बचाने की कोशिश में लगी दोनों महिलाओं पर भी गुलदार झपट पड़ा। हमले के दौरान गुलदार ने बचुली देवी को दूर फेंक दिया, जिस कारण उसकी आंख, हाथ, सिर में गंभीर चोटें आई हैं।
वहीं, गुलदार के हमले में सुमित के हाथ बुरी तरह जख्मी हो गया, जबकि उसकी मां पुष्पा देवी की पीठ में गहरे दांत लगे हैं। चीख पुकार सुन गुलदार जंगल की ओर भाग गया। वहीं ग्रामीणों ने एकत्र होकर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहीं इस घटना का वीडियो दूर बैठे किसी ग्रामीण ने बना दिया। जो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
वहीं डीएफओ महातिम यादव ने बताया कि इस सीजन में बाघ या गुलदार ज्यादा आक्रमक हो जाते हैं, क्योंकि इस सीजन में उनके बच्चे दूध पीना छोड़कर, मांसाहारी बनने की ओर ज्यादा अग्रसर रहते हैं। इस कारण गुलदारों के हमले बढ़ जाते हैं। लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है जिससे गुलदारों के हमले से बचा जा सकता है।