उत्तराखंड:- सरकारी स्कूलों के शिक्षक और कर्मचारियों की सीआर विभागीय पोर्टल पर होगी ऑनलाइन।

उत्तराखंड देहरादून ब्रेकिंग न्यूज

देहरादून:- उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों के करीब तीस हजार शिक्षक और कर्मचारी ऑनलाइन होने जा रहे हैं। एलटी, प्रवक्ता और हेडमास्टर की सीआर विभागीय पोर्टल पर ऑनलाइन होंगी। इनके साथ ही मिनिस्ट्रियल कर्मचारियों को भी ऑनलाइन सिस्टम में शामिल किया गया है। सीआर ऑनलाइन करने की मांग शिक्षक संगठन पिछले कई साल से कर रहे हैं।

नई व्यवस्था से प्रमोशन के वक्त सीआर खोने या समय पर न मिलने की समस्या से निजात मिलने की उम्मीद है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी के अनुसार इसे जल्द से जल्द लागू कर दिया जाएगा। इसका एक सफल ट्रायल कर लिया गया है।

यह मिलेगी सुविधा

शिक्षक कार्मिकों को अपनी सीआर पर कार्यवाही की पल-पल की जानकारी मिलती रहेगी। शिक्षा विभाग के राज्य पोर्टल प्रभारी मुकेश बहुगुणा ने मीडिया को बताया कि शिक्षक अपने निर्धारित पहचान अंक से ऑनलाइन अपने प्रतिवेदक अधिकारी को सीआर देगा। वहां से वो समीक्षक अधिकारी और उसके बाद स्वीकृति अधिकारी तक जाएगी। एक ट्रैकिंग सिस्टम के जरिए शिक्षक कर्मचारी को इसकी जानकारी मिलती रहेगी। बहुगुणा ने बताया कि ट्रायल के बाद कुछ और अपडेट किए जा रहे हैं। अक्टूबर तक इसे लांच करने का प्रयास किया जा रहा है।