दुःखद:- कार के खाई में गिरने से दर्दनाक सड़क हादसा,1 की मौत 3 घायल।

उत्तरकाशी उत्तराखंड ब्रेकिंग न्यूज

 

उत्तरकाशी:- गंगोत्री हाईवे पर भटवाड़ी से हर्षिल गंगोत्री की ओर जा रही एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी ।
यह हादसा NH-108 पर डबरानी व गंगनानी के मध्य हुआ है । इस वाहन में 04 लोग सवार थे । हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए । जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि गुरुवार रात करीब साढ़े नौ बजे एक कार हर्षिल गंगोत्री की ओर जा रही थी जो डबरानी व गंगनानी के बीच अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी ।
घटना की सूचना पर स्थानीय युवाओं ने भारी बारिश के बावजूद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया ।
वहीं सूचना के बाद एसडीआरफ भी मौके पर पहुंची और संयुक्त रूप से रेस्क्यू को अंजाम दिया गया और 3 जिंदगियों को बचाने में कामयाब रहे। जबकि एक व्यक्ति की घटना स्थल पर मौत हो गयी थी।
घायलों को सीएचसी भटवाड़ी में प्राथमिक उपचार देने के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
कार सवार सभी यूपी के रहने वाले हैं ।

हादसे के मृतक का विवरण

● हर्ष मिश्रा,उम्र 32 वर्ष , निवासी औरैया , उत्तर प्रदेश

हादसे में घायलों का विवरण

●रितेश उर्फ अंशुल पुत्र राजेश कुमार , उम्र 29 वर्ष , सत्येश्वर नगर , औरैया , उत्तर प्रदेश ।

●रमेश सिंह पुत्र सुखदेव सिंह , उम्र 28 वर्ष , बनारसी दास , औरैया , उत्तर प्रदेश ।
●विशाल कुशवाह पुत्र जग्गनाथ सिंह , उम्र 34 वर्ष , सत्येश्वर नगर , औरैया , उत्तर प्रदेश ।