टिहरी गढ़वाल:- टीएचडीसी ने टिहरी डैम टॉप से वाहनों का आवागमन एक सप्ताह के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया है। जिस पर लोगों ने खासी नाराजगी जताई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीएचडीसी के अधिशासी निदेशक एलपी जोशी की ओर से जिला प्रशासन को भेजे गए पत्र में बताया गया है, कि खांडखाला से डैम टॉप होते हुए टिपरी साइट सीआईएसएफ गेट तक सड़क का डामरीकरण कार्य किया जा रहा है। जिस वजह से सड़क का मरम्मत कार्य के चलते शुक्रवार दोपहर से एक सप्ताह के लिए डैम टॉप से आवागमन बंद कर दिया गया है। जिस पर इस तरह यातायात बाधित करने पर स्थानीय लोगों ने खासी नाराजगी जताई है।
वहीं कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि बिना पूर्व सूचना के अचानक मार्ग बंद करना गलत है। जीरो प्वाइंट रोड की हालत भी खस्ताहाल है। जिससे लोगों को काफी समय व धन बरबादी होगी एवं लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ेगी।